Jio लाया नया ऑफर: मिलेगी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी, 1Gbps स्पीड और ढेर सारे फायदे

जियो फाइबर यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट वाले कई शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। अगर आपको बजट की टेंशन नहीं है, तो आप जियो फाइबर के सेमी-ऐनुअल यानी 6 महीने चलने वाले प्लान्स में से अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं।
Jio लाया नया ऑफर: मिलेगी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी, 1Gbps स्पीड और ढेर सारे फायदे
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी इन प्लान में 300Mbps से 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। ये प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं। इनमें आपको 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में कई ओटीटी ऐप्स के साथ 550 से ज्यादा टीनी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इन प्लान में यूजर्स को क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है।

इस प्लान में 6 महीने तक 300Mbps की स्पीड

इस प्लान का 6 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 8994 रुपये + GST है। प्लान में कंपनी 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। प्लान में कंपनी फ्री कॉलिंग भी दे रही है।

कंपनी का यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस देता है। इसमें आपको 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 के समेत टोटल 15 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

500Mbps की स्पीड वाला प्लान

जियो फाइबर का 2499 रुपये वाले प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराना के लिए आपको 14994 + GST देना होगा। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 500Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है।

इसमें आपको फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ आने वाले इस प्लान में 15 ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है, जिनमें नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड और अमेजन प्राइम भी शामिल हैं।

जियो का 3999 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस प्लान में 1Gbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। यह प्लान भी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस ऑफर करता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स प्रीमियम के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और इरोज नाउ का ऐक्सेस मिलेगा।

Share this story