JIO देगा 12 OTT सेवाएं बिलकुल फ्री, Airtel और Vi की होगी छुट्टी

Reliance Jio Offering 12 OTT Free: जियो ने जब से भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कदम रखा है, बाकी कंपनियों की हालत खराब हुई है। 
JIO देगा 12 OTT सेवाएं बिलकुल फ्री, Airtel और Vi की होगी छुट्टी 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

सस्ते प्लान्स, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डाटा के बाद अब कंपनी सबसे सस्ते में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। Airtel और Vi के पास इस प्लान को टक्कर देने के लिए कुछ नहीं है और उनके यूजर्स भी Jio को विकल्प मानने लगे हैं। 

प्रीपेड प्लान के साथ फ्री Netflix, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डाटा जैसे फायदे Airtel ने Jio की ओर से शुरुआत के बाद देने शुरू किए हैं। हालांकि, अब Jio ने खास JioTV Plans लॉन्च किए हैं जिनका मुकाबला करना अन्य कंपनियों के लिए मुश्किल होगा। 400 रुपये से भी सस्ते प्लान में पहली बार डेली डाटा और कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स के साथ 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री दिए जा रहे हैं। 

Jio का सबसे सस्ता फ्री OTT प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए इस प्लान की कीमत केवल 398 रुपये है और इसमें रोज 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और यह रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को देता है। इससे रीचार्ज करने पर फ्री OTT सेवाओं के अलावा Jio Apps (जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी मिलता है। 

मिलता है इन सेवाओं का सब्सक्रिप्शन

केवल 398 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में जिन सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, DocyBay, Epic ON और Hoichoi वगैरह शामिल हैं। इन सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी वैलिडिटी पीरियड के लिए मिल जाता है। 

साथ ही 398 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी दिया जा रहा है। अगर आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और आपके पास 5G फोन है तो 239 रुपये या इससे ज्यादा के सभी रीचार्ज प्लान्स के साथ रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। 

Share this story