Jio का धमाका! 5G इंटरनेट साल भर मात्र इतने रुपये में, पुराने प्लान्स हुए फेल

रिलायंस जियो के द्वारा पेश किए गए प्लान से नराज होकर ग्राहक इसे छोड़ BSNL की ओर रूख करने लगे थे। जिससे जिओं को काफी बड़ा झटका भी लगा था। अब कंपनी अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक नया प्लान पेश करने जा रही है।
Jio का धमाका! 5G इंटरनेट साल भर मात्र इतने रुपये में, पुराने प्लान्स हुए फेल
Jio का धमाका! 5G इंटरनेट साल भर मात्र इतने रुपये में, पुराने प्लान्स हुए फेल

इस प्लान को कंपनी डाटा वाउचर कैटेगरी में पेश कर सकती है। 601 रुपये का डाटा वाउचर रिचार्ज केवल डाटा वाउचर है और इसमें आपको भले ही वॉयस-कॉलिग की सुविधा नही मिलेगी, लेकिन इस पैक से आपको अनलिमिटेड 5G डाटा कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। आइए जानते है इस प्लान के बारे में..

जियो के 601 रुपये वाले डाटा वाउचर प्लान की डिटेल

जियो के द्वारा पेश किया जाने वाला 601 रुपये वाला डाटा वाउचर का फायदा केवल प्रीपेड यूजर्स ही उठा सकेगें। इसके लिए बेस प्लान एक्टिव होना जरूरी है। इस डाटा वाउचर में आपको 12 अलग-अलग डेटा वाउचर मिलेगा,जिसके जरिए आप 1 साल तक अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उठा सकते है।

इसका लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले MyJio ऐप या वेबसाइट पर जाकर 601 रुपये का डाटा वाउचर खरीदना होगा। उसके बाद, 51 रुपये के 12 डाटा वाउचर आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे, जिनमें अनलिमिटेड 5G डाटा और 1 महीने के लिए 3GB हाई-स्पीड 4G डाटा इसमें आपको मिलेगा।

वाउचर को MyJio अकाउंट के ज़रिए ‘माई वाउचर’ सेक्शन में लिया जा सकता है। 601 रुपये के डाटा वाउचर को किसी भी Jio यूजर को आप गिफ्ट के तौर पर दे  सकते है और यह उनके MyJio अकाउंट में मौजूद रहेगा।

इसका मतलब है कि एक बार जब डाटा वाउचर किसी Jio नंबर पर एक्टिवेट हो जाता है, तो 51 रुपये का मंथली वाउचर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। 2GB डेली या उससे ज्यादा डाटा वाले Jio प्लान सिर्फ ट्रू 5G अनलिमिटेड डाटा देते हैं।

यह नया 601 रुपये का डाटा वाउचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्होंने 1.5GB/प्रतिदिन के प्लान से रिचार्ज किया है। ध्यान दें कि अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ पाने के लिए आपके पास 5G-कंपेटिबल डिवाइस होना चाहिए और इसके साथ ही आपके क्षेत्र में Jio 5G की सुविधा भी होनी चाहिए।

इसके अलावा आपको बता दें कि जुलाई में जियो ने दो अन्य डाटा वाउचर लॉन्च किए थे जो कि 101 रुपये और 151 रुपये के थे। पहले वाले प्लान में 6GB हाई-स्पीड के साथ 4G डाटा और अनलिमिटेड 5G नेटवर्क दिया गया था , जबकि 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4G डाटा और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। 

Share this story