Jio का नया ऑफर: तीन किफायती प्लान, 84 दिन की वैधता, OTT फ्री!

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इसी महीने अपने प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया है। टैरिफ हाइक के बाद यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज के लिए 600 रुपये तक ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। इसी बीच अब कंपनी ने तीन नए प्लान ला कर यूजर्स को रिचार्ज के नए ऑप्शन दे दिए हैं।
Jio का नया ऑफर: तीन किफायती प्लान, 84 दिन की वैधता, OTT फ्री!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो के ये प्लान 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये के हैं। कंपनी के नए प्लान 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें हर दिन 2जीबी तक डेटा ऑफर किया जा रहा है। लॉन्च हुए नए प्लान में से दो में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। ये प्लान ओटीटी बेनिफिट और फ्री कॉलिंग भी देते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं जियो के नए प्लान्स के बारे में।

जियो का 329 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह नया प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 1.5जीबी के हिसाब से टोटल 42जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। जियो के इस किफायती प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। यह प्लान जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

जियो का 949 रुपये का प्लान

जियो इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 168जीबी हो जाता है। खास बात है कि एलिजिबल यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है।

हर दिन 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान 90 दिन के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस देता है। इसके अलावा इसमें आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

जियो का 1049 रुपये वाला प्लान

84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में भी कंपनी रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। कंपनी का नया प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको सोनी लिव और जी5 के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Share this story