Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jio का 49 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड डेटा, एक्स्ट्रा डेटा और ढेर सारे फायदे

अगर आप रिलायंस जियो सब्सक्राइबर हैं और आपका डेली डाटा खत्म हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी कई डाटा ओनली प्लान्स ऑफर करती है और डाटा बूस्टर्स से रीचार्ज करने का विकल्प भी यूजर्स को मिलता है।
Jio का 49 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड डेटा, एक्स्ट्रा डेटा और ढेर सारे फायदे
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आइए आपको ऐसे प्लान्स के बारे में बताते हैं, जो ढेर सारा डाटा ऑफर करते हैं और डेली डाटा खत्म होने की स्थिति में इनसे रीचार्ज किया जा सकता है। आप इनमें से अपनी पसंद के डाटा ओनली या बूस्टर प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं।

49 रुपये वाला Jio प्लान

अगर आपको दिनभर के लिए अनलिमिटेड डाटा चाहिए तो 49 रुपये वाले प्लान का चुनाव करना चाहिए। 1 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान बिना किसी लिमिट के डाटा ऐक्सेस देता है।

175 रुपये वाला Jio प्लान

डाटा ओनली प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB डाटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा प्लान JioTV Premium सेगमेंट का हिस्सा होने के चलते SonyLIV और ZEE5 समेत 10 OTTs का कंटेंट देखने का विकल्प देता है।

219 रुपये वाला Jio प्लान

यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर 30GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

289 रुपये वाला Jio प्लान

अगर आपको पूरे महीने यानी कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 40GB डाटा का फायदा चाहिए, तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है।

359 रुपये वाला Jio प्लान

पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस डाटा प्लान में 50GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

इन डाटा बूस्टर प्लान्स का भी विकल्प

अगर आपको डाटा बूस्टर प्लान के साथ अतिरिक्त डाटा चाहिए तो केवल 19 रुपये में 1GB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है। इसके अलावा 29 रुपये में 2GB और 69 रुपये में 6GB डाटा मिलता है। सबसे महंगा 139 रुपये वाला प्लान 12GB एक्सट्रा डाटा देता है। ये सभी प्लान्स ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करते हैं।

Share this story