Motorola के दो धांसू स्मार्टफोन ने मचाया धमाल! कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

मोटोरोला (Motorola) फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए मोटो G सीरीज के दो नए फोन लॉन्च किए है। इनका नाम - Moto G (2024) और Moto G Power (2024) है। कंपनी के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस हैं। 
Motorola के दो धांसू स्मार्टफोन ने मचाया धमाल! कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ये डिवाइस 8जीबी तक की रैम के साथ आते हैं। इन 5G फोन में ई-सिम सपोर्ट भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा मोटोरोला के ये नए फोन धांसू डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर से भी लैस हैं। आइए डीटेल में जानते हैं कि मोटोरोला के इन नए फोन्स में क्या कुछ है खास।

मोटो G (2024) के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का पंच-होल एलसीडी पैनल ऑफर कर रही है। यह एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है।

इससे फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। मोटो G 2024 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोससेर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइ़ड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐँड्रॉयड 14 पर बेस्ड Motorola MyUX पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, ई-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

मोटोरोला G पावर 5G (2024) के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.7 इंच का एलसीडी पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 पर्सेंट का है। वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन वाले इस फोन में कंपनी वीगन लेदर बैक पैनल दे रही है।

यह डिवाइस 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

Share this story