अब विदेशियों से बातें करना होगा बेहद आसान, WhatsApp ला रहा है नया ट्रांसलेशन फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की मानें तो मेसेजेस के लिए नया लाइव ट्रांसलेशन फीचर डिवेलप किया जा रहा है और यह डिवाइस पर ही काम करेगा। 
अब विदेशियों से बातें करना होगा बेहद आसान, WhatsApp ला रहा है नया ट्रांसलेशन फीचर
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक के बाद एक नए फीचर्स मिलते रहते हैं और कंपनी यूजर्स की जरूरत के हिसाब से बीटा वर्जन में टेस्टिंग के बाद इन्हें सबके लिए रोलआउट करती है। अब एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है, जो गूगल की लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा और ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग करेगा। फिलहाल यह फीचर डिवेलपमेंट मोड में है।

वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की मानें तो मेसेजेस के लिए नया लाइव ट्रांसलेशन फीचर डिवेलप किया जा रहा है और यह डिवाइस पर ही काम करेगा। यानी कि डाटा को किसी क्लाउड सर्वर पर भेजने के बजाय डिवाइस पर लोकली स्टोर किया जाएगा। इस फीचर की जानकारी वॉट्सऐप फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.15.8 में मिली है।

ऐसे काम करेगा नया ट्रांसलेशन फीचर

सामने आया है कि WhatsApp का नया फीचर शुरुआत में केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के लिए काम करेगा और बाद में इसे अन्य भाषाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फीचर को ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को लैंग्वेज पैक्स जरूर डाउनलोड करने पड़ सकते हैं। ट्रांसलेशन अपने आप चैट्स में हो जाएंगे और यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद नहीं लेनी होगी।

लीक्ड स्क्रीनशॉट्स से इस फीचर के काम करने तरीके का पता चला है। सामने आया है कि किसी भी मेसेज को ट्रांसलेट करने के लिए यूजर्स को उसपर लॉन्ग-टैप करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले विकल्पों में Translate ऑप्शन भी नजर आने लगेगा। इसपर टैप करने पर पहली बार यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन फीचर के काम करने का तरीका दिखाया जाएगा।

ट्रांसलेट मेसेज बटन पर टैप करते ही मेसेज ट्रांसलेट हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि यूजर्स एकसाथ कई मेसेज को सेलेक्ट कर ट्रांसलेट कर सकेंगे।

फिलहाल करना होगा थोड़ा इंतजार

वॉट्सऐप का नया ट्रांसलेशन फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इसका ऐक्सेस बीटा टेस्टर्स को भी नहीं दिया गया है। यानी कि बीटा यूजर्स भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगले कुछ सप्ता में इसकी टेस्टिंग शुरू होगी और बाद में इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा।

Share this story