POCO का बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगा भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

POCO भारतीय बाजार के लिए एक नए बजट स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रहा है। 
POCO का बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगा भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पोको इंडिया के कंट्री हेड ने सुझाव दिया है कि यह अपकमिंग फोन देश में अब तक उपलब्ध "सबसे किफायती 5G" फोन में से एक होगा। पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर टीज़ किया है कि पोको और एयरटेल दोनों एक साथ मिलकर जल्द एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। 

इसके बाद अब जब एक यूजर ने पूछा कि क्या यह डिवाइस पोको नियो सीरीज़ या F6 सीरीज़ का है, तो टंडन ने स्पष्ट किया कि यह वो नहीं है और इस बात पर ज़ोर दिया कि यह भारत में डेब्यू करने वाला सबसे बजट-अनुकूल 5G डिवाइस होगा।

कितना सस्ता होगा POCO फोन?

टंडन का दावा है कि यह डिवाइस भारत का सबसे किफायती 5G फोन होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फोन 9,000 रुपये के आसपास। 10,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन की मौजूदा लाइनअप में itel P55 5G और Lava Blaze 2 5G शामिल हैं, दोनों फोन की कीमत 9,999 रुपये है। 

फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह POCO फोन बाजार में कब आएगा, लेकिन हमें जल्द इस फोन की लॉन्च की संभावना दिख रही है। 

Share this story