मनोरंजन की बरसात! 148 रुपये में 20+ OTT सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ!

Airtel OTT Plan, Free OTT Airtel, Airtel Xstream Play, Airtel Xstream Play Plan, Airtel Xstream Play Free, Airtel Recharge Plans, एयरटेल रीचार्ज प्लान, फ्री OTT एयरटेल, एयरटेल Xstream प्ले, एयरटेल Xstream प्ले सब्सक्रिप्शन, फ्री एयरटेल Xstream प्ले, एयरटेल OTT रीचार्ज प्लान
मनोरंजन की बरसात! 148 रुपये में 20+ OTT सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ढेर सारी अलग-अलग OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो इनके लिए बड़ी रकम का भुगतान करना पड़ता है। इस दिक्कत को समझते हुए टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 148 रुपये वाले प्लान के साथ Free में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का मौका अपने सब्सक्राइबर्स को दे रही है।

एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे रीचार्ज करने के लिए आपको मौजूदा प्लान के खत्म होने का इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल, यह एक डाटा ऐड-ऑन प्लान है जिसके साथ अतिरिक्त डाटा का फायदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी के साथ मिल जाता है। इस डाटा के साथ Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिल रहा है, जहां करीब दो दर्जन OTT सेवाओं के कंटेंट का ऐक्सेस यूजर्स को मिलता है।

148 रुपये कीमत वाला Airtel प्लान

अगर एयरटेल सब्सक्राइबर्स 148 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें 1GB अतिरक्त डाटा मिलता है। इस डाटा का इस्तेमाल ऐक्टिव प्लान के खत्म होने तक किया जा सकता है। इसके साथ कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।

सब्सक्राइबर्स को फ्री में Airtel Xstream Premium का ऐक्सेस 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इस सेवा के जरिए 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिल रहा है, जिनकी लिस्ट में SonyLIV, Lionsgate Play और Eros Now वगैरह सब शामिल हैं।

प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें OTT कंटेंट देखना है लेकिन अपना मौजूदा रीचार्ज प्लान नहीं बदलना चाहते। आपको बता दें, Airtel Xstream Premium सेवा कई ऐप्स का कंटेंट एकसाथ देखने का विकल्प देती है। सब्सक्राइबर्स कंपनी वेबसाइट के अलावा ऐप के जरिए भी इस प्लान का चुनाव कर सकते हैं और OTT का लुत्फ उठा सकते हैं।

Share this story