4 जनवरी को लांच होंगे Redmi के नए धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत देखते ही करेगा ख़रीदने का मन

शाओमी (Xiaomi) अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 13 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
4 जनवरी को लांच होंगे Redmi के नए धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत देखते ही करेगा ख़रीदने का मन 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भारत में इस सीरीज की एंट्री 4 जनवरी को होने वाली है। नई सीरीज में कंपनी तीन नए हैंडसेट- Redmi Note 13 5G, Redmi Note Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G ऑफर करने वाली है।

लॉन्च से पहले इस अपकमिंग सीरीज के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। साथ ही लीक में रेडमी नोट 13 5G सीरीज की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है। 

इतनी होगी कीमत

टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पोस्ट करके बताया कि रेडमी नोट 13 5G के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये होगी।

ये स्मार्टफोन प्रिज्म गोल्ड, आर्क्टिक वाइट और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में आएंगे। नोट 13 प्रो की बात करें, तो इस फोन का 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 28,999 रुपये का होगा। वहीं, इस फोन का 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 32,999 रुपये का आएगा। 

यह आर्कटिक वाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट कलर ऑप्शन में आएगा। फोन के टॉप एंड मॉडल यानी रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G के बारे में टिपस्टर ने कहा कि इसका 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 33,999 रुपये का होगा।

वहीं, इसके 12जीबी रैम+512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 37,999 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी इस फोन को फ्यूजन वाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक में लॉन्च करेगी। 

फीचर और स्पेसिफिकेशन

इस अपकमिंग सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने लीक किया है। लीक के अनुसार सीरीद के बेस वेरिएंट में कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस सीरीज के मिड-रेंज फोन में Mali-G57 MC2 के साथ डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट देने वाली है। रेडमी नोट 13 5G स्मार्टफोन 8GB LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। 

Share this story