एयरटेल को टक्कर! जियो का नया प्लान 30 रुपये सस्ता, फायदे की भरमार
हम बात कर रहे हैं, जियो के 899 रुपये वाले प्लान की। 90 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान एयरटेल के 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान से 30 रुपये सस्ता है। इसमें जियो यूजर्स को डेली 2जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान में आपको जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो का 899 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी इस प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जियो का यह प्लान यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर करता है। खास बात है कि प्लान में बिना किसी एक्सट्रा चार्ज यूजर्स को 20जीबी ज्यादा डेटा भी दिया जा रहा है।
कंपनी इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। प्लान में आपको जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
एयरटेल का 90 दिन चलने वाला प्लान
एयरटेल के 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 929 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को इंटरनेट चलाने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा देता है। जियो से महंगा होने के बाद भी इस प्लान में फ्री 5G डेटा नहीं दिया जा रहा। यूजर्स को इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है। इसमें आपको अपोलो 24x7 सर्कल के साथ विंक म्यूजिक का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। एयरटेल का यह प्लान ओटीटी बेनिफिट्स के मामले में भी जियो से पीछे है क्योंकि इसमें किसी भी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा।