स्लो इंटरनेट से हैं परेशान? इन आसान टिप्स से बनाएं अपने फोन का इंटरनेट रॉकेट की तरह तेज
अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आप कुछ सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, ये बदलाव आपके फोन के मॉडल और ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर थोड़े से अलग हो सकते हैं। आप इन्हें आजमाकर जरूर देखें।
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
ऐसे ऐप्स जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं, वो आपके डाटा यूजेस बढ़ा सकते हैं और इंटरनेट स्पीड को कम कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाकर उन ऐप्स को बंद करें जिन्हें आप अभी यूज नहीं कर रहे हैं। बैकग्राउंड ऐप्स लगातार इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, जो स्लो स्पीड की वजह बन सकता है।
ऑटो अपडेट डिसेबल करें
ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स के ऑटो अपडेट्स भी डाटा यूजेस बढ़ा देते हैं और इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट्स को बंद करें और केवल WiFi पर अपडेट्स इनेबल रखें।
डाटा सेवर मोड यूज करें
कई स्मार्टफोन्स में डाटा सेवर मोड का ऑप्शन मिलता है। इसे यूज करने से आपका डाटा कम खर्च होगा और इंटरनेट स्पीड भी बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में डेली डाटा भी लंबे वक्त तक चलेगा और बड़ी बचत होगी।
कैश और कुकीज क्लियर करें
आप समय-समय पर अपने ब्राउजर का कैश और कुकीज क्लियर करते रहें। ऐसा करने से आपके फोन की मेमोरी फ्री होगी और इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है।
5G ओनली विकल्प का चुनाव करें
अपने स्मार्टफोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाने के बाद आप Preferred Network Type में जाने के बाद 5G Only विकल्प का चुनाव करें। ऐसे में आपका फोन केवल 5G नेटवर्क इस्तेमाल करेगा और हाई-स्पीड डाटा का फायदा मिलने लगेगा।
बेहतर इंटरनेट स्पीड का फायदा चाहते हैं तो अपने फोन और ऐ्प्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें। डिवाइसेज को मिलने वाले अपडेट्स कई बार डाटा स्पीड और नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बना देते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आपको फोन अपडेट रहे।