239 रुपये कीमत वाले प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा का मज़ा, बस अपनानी होगी ये ट्रिक
एयरटेल और जियो दोनों की ओर से भारत में 5G सेवाएं रोलआउट की जा रही हैं और लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों में इनके 5G नेटवर्क का फायदा मिलने लगा है। मजे की बात है कि आपको अनलिमिटेड डेली डाटा के लिए केवल 239 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करना है।
जियो और एयरटेल दोनों की ओर से ही अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इसके लिए दो जरूरी शर्तें हैं। सबसे पहले तो आपके क्षेत्र में इन कंपनियों की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और दूसरी शर्त यह है कि आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए।
इसके बाद अगर आप 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करते हैं और डेली डाटा लिमिट खत्म हो जाएगी और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। बेहतर होगा ना कि सबसे सस्ते 239 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करते हुए 5G डाटा का लुत्फ उठाया जाए।
239 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल यूजर्स के लिए यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और इसमें 4G यूजर्स को 1GB डेली डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स मिल जाते हैं। प्लान के साथ Free Hellotunes और Wynk Music सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
239 रुपये वाला जियो प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को 239 रुपये कीमत वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डाटा (अगर आप 4G नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं) मिलेगा। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS का फायदा भी यह प्लान देता है। इसमें जियो ऐप्स (JioTV,JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी मिल जाता है।
जाहिर है, आप 239 रुपये या फिर इससे ज्यादा कीमत वाले किसी भी प्लान से रीचार्ज करेंगे तो अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप सबसे सस्ते प्लान से रीचार्ज करें। शर्त यह है कि आप इस अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल हॉटस्पॉट की मदद से बाकी मोबाइल डिवाइसेज पर नहीं कर सकते।