WhatsApp ला रहा है "एडिट" फीचर, चैटिंग में अब आएगा असली मजा!
नए फीचर्स की इसी लिस्ट में नया नाम स्टिकर एडिटर का है। इस फीचर के बारे में पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। अब इसी फीचर के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। WABetaInfo ने बताया कि कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के 24.1.10.72 वर्जन में ऑफर किया जा चुका था। यह बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स को स्टिकर एडिट करने की सुविधा देता है। इस कमाल के फीचर को अब कंपनी ऐंड्रॉयड के लिए भी रोलआउट कर रही है।
स्टिकर क्रिएट करने के लिए नया टूल डिजाइन
WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.5 में स्टिकर एडिटर फीचर को देखा। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कंपनी ने इमेज के स्टिकर क्रिएट करने के लिए नया टूल डिजाइन दिया है।
यूजर स्टिकर कीबोर्ड में जाकर किसी भी इमेज को स्टिकर में बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें क्रिएट का ऑप्शन मिलता है।
यह काम यूजर इमेज ओपन करके ओवरफ्लो मेन्यू में जा कर क्रिएट स्टिकर ऑप्शन से भी कर सकते हैं। अब यूजर्स को एडिट स्टिकर का ऑप्शन मिल रहा है। इसकी मदद से यूजर किसी भी स्टिकर को एडिट कर सकते हैं।
साथ ही अब फोटो सेलेक्ट करने पर ड्रॉइंग एडिटर अपने आप खुल जाएगा। इसमें आपको इमेज के अंदर सब्जेक्ट हाइलाइटेड दिखेगा। अगर यह आपकी पसंद के अनुसार नहीं है, तो आप यहां दिए गए दूसरे स्टिकर्स में से अपने लिए बेस्ट चुन सकेंगे।
वॉट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे। बताते चलें कि कंपनी ने इस फीचर को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।