Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

WhatsApp ने ग्रुप चैट्स को बनाया और स्मार्ट, जानिए नए फीचर्स

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप में ग्रुप चैट इवेंट्स फीचर की एंट्री होने वाली है।
WhatsApp ने ग्रुप चैट्स को बनाया और स्मार्ट, जानिए नए फीचर्स

अब कंपनी इसी फीचर को सभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। यह फीचर पहले केवल कम्यूनिटी चैट्स के लिए ही आता था। इस फीचर के रोलआउट होने की जानकारी WABetaInfo ने दी। नए फीचर को वॉट्सऐप फॉर iOS 24.15.79 में देखा गया है। WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी एक X पोस्ट में दी।

ग्रुप में इवेंट को कर सकते हैं क्रिएट और ऑर्गनाइज

वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को रेग्युलर ग्रुप चैट्स में इवेंट क्रिएट करने की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स को नाम, डिस्क्रिप्शन, डेट, ऑप्शनल लोकेशन एंटर करने के साथ वॉइस या वीडियो कॉल के बीच किसी एक को चूज करने का ऑप्शन मिलेगा।

इनका इस्तेमाल करके यूजर ग्रुप में इवेंट को क्रिएट और ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इन्वाइट अक्सेप्ट करने के बाद इवेंट शुरू होते ही ग्रुप के सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। खास बात है कि ग्रुप के लिए ऑर्गनाइज होने वाले इवेंट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह कन्फर्म करता है कि इवेंट और उसमें हुई बातचीत को केवल पार्टिसिपेंट्स ही ऐक्सेस कर सकते हैं। यह यूजर्स की प्राइवेसी को मेनटेन रखने के लिए एक जरूरी फीचर है। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे सभी iOS डिवाइसेज के लिए रोलआउट कर रही है। ऐसे में यह आने वाले कुछ दिनों में हर यूजर तक पहुंच जाएगा। आप इस फीचर को ऐप स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट अपडेट में चेक कर सकते हैं।

स्टिकर्स के लिए आया तगड़ा फीचर

वॉट्सऐप में स्टिकर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर का नाम मैनेज मल्टिपल स्टिकर्स इन बल्क है। कंपनी के इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने दी। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.9 में रोलआउट हो रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर एक बार में कई सारे स्टिकर्स को एक बार में डिलीट और टॉप कलेक्शन में मूव कर सकते हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद कंपनी इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

Share this story