WhatsApp का नया कमाल का फीचर: बिना इंटरनेट बड़ी फाइलें करें शेयर

WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। अब वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द एक बेहद काम का फीचर मिलने वाला है।
WhatsApp का नया कमाल का फीचर: बिना इंटरनेट बड़ी फाइलें करें शेयर 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एक रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी एक "फाइल शेयरिंग फीचर" पर काम कर रही है, जिससे यूजर इंटरनेट के बिना ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे। यानी अब यूजर्स को हर समय इंटरनेस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल, वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी दी है और यह भी बताया कि यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के माध्यम से "24.15.10.70" में डेवलप किया जा रहा है।

बिना इंटरनेट काम करेगा फीचर

रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग 'People nearby' फीचर iOS पर ऐप के फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध हो सकता है। इससे पहले, कंपनी को अप्रैल 2024 में एंड्रॉयड पर इस फीचर पर काम करते हुए देखा गया था। इस फीचर के साथ, आस-पास के यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले डिवाइस पर आसानी से फाइल्स सेंड और रिसीव कर सकेंगे, जिसमें फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और बहुत कुछ शामिल हो सकता है।

बस OR कोड स्कैन करना होगा

फीचर के स्क्रीनग्रैब के अनुसार, iOS मैकेनिज्म में फाइल शेयर करने के लिए QR कोड को स्कैन करना अनिवार्य हो सकता है। यह उन कॉन्टैक्ट्स और WhatsApp अकाउंट्स के बीच फाइल शेयरिंग को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जहां इंटरनेट पर फाइल शेयर करना संभव नहीं है। साथ ही, यह उन क्षेत्रों में बड़ी फाइल्स को शेयर करना आसान बना सकता है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अस्थिर रहती है और इससे प्रीपेड यूजर्स को डेली डेटा बचाने में भी मदद मिल सकती है।

फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में

'People nearby' फीचर को एंड्रॉइड से लेकर iOS तक के सभी प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट मिल सकता है और संभवतः इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी जाएगी ताकि केवल रिसीवर ही जानकारी को एक्सेस कर सके। हालांकि, ध्यान रहे कि यह फीचर अभी अपने शुरुआती चरण में है और फाइल्स को शेयर करने के तरीके में बदलाव भी किया जा सकता है।

आने वाले बिल्ड में परमिशन्स, प्राइवेसी और यूआई जैसे चीजों में बदलाव किया जा सकता है। WABetaInfo ने बताया कि People Nearby फीचर को कब रिलीज किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामन नहीं आई है।

Share this story