वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनियाभर में 1जीबी डेटा की कीमत की शेयर, जानिये सबसे सस्ता इंटरनेट कहा

इंटरनेट के बिना न फोन चल सकता है और न ही हमारी लाइफ. बहुत लोगों को ऐसा लगता होगा कि भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनियाभर में 1जीबी डेटा की कीमत की शेयर, जानिये सबसे सस्ता इंटरनेट कहा 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

स्मार्टफोन का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. इंटरनेट के बिना कोई भी फोन एक डिब्बे जैसा है. मोबाइल डेटा की बात आती है तो लगता है कितने सस्ते प्लान से रिचार्ज कर लिया जाए. भारत में टेलीकॉम कंपनियां एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती हैं. हम से में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें यकीनन ये लगता होगा  दुनिया में भारत में सबसे सस्ता प्लान मिलता है.

लेकिन ऐसा नहीं है, भारत के अलावा भी कई ऐसे देश हैं जहां यहां से सस्ते दाम पर मोबाइल डेटा मिलता है. दरअसल, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) के मुताबिक, इजराइल में 1GB मोबाइल डेटा की औसत कीमत करीब 1.66 रुपये है, लिस्ट में दूसरे नंबर पर इटली है और ये 1जीबी डेटा की कीमत करीब 7.48 रुपये है.

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है, और यहां 1जीबी डेटा की कीमत करीब 9.97 रुपये है और चौथे नंबर भारत का नाम है. यहां 1जीबी डेटा की औसत कीमत लगभग 13.30 रुपये है. चौथे नंबर पर फ्रांस है और यहां 1जीबी डेटा की कीमत करीब 16.62 रुपये है.

बता दें कि लिस्ट में सबसे आखिर में यानी कि सबसे महंगा डेटा Falkland Islands का है. बताया गया है कि यहां औसत 1जीबी मोबाइल डेटा की कीमत लगभर 3340 रुपये है ($40.58). इस कीमत में एक फीचर फोन को आराम से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा लिस्ट में कोलंबिया, बंगलादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया, पोलैंड, चीन, ब्राजील जैसे देश शामिल हैं.

  • इज़राइल – 0.02 डॉलर (1.66 रुपये)
  • इटली – 0.19 डॉलर (7.48 रुपये)
  • पाकिस्तान – 0.12 डॉलर (9.97 रुपये)
  • इंडिया – 0.16 डॉलर (13.30 रुपये)
  • फ्रांस – 0.20 डॉलर (16.62 रुपये)
  • कोलंबिया – 0.20 डॉलर (16.62 रुपये)
  • बंगलादेश – 0.23 डॉलर (19.11 रुपये).

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनियाभर की उन देशों की लिस्ट जारी की है, जहां 1जीबी मोबाइल डेटा की औसत की कीमत की जानकारी दी है. बताया गया है कि एक गीगाबाइट (1GB) की औसत लागत की गणना दुनिया भर में 5,600 से अधिक मोबाइल डेटा प्लान से की गई थी. ये डेटा जून से सितंबर 2023 तक का मापा गया है.

Share this story