Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Amrapali Romantic Video: भीषण गर्मी में लोगों का पसीना छुड़ा रहा Arvind Akela Kallu और Amrapali का रोमांस वीडियो

Amrapali Romantic Video: आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं। आम्रपाली अपने चाहने वालों के लिए आये दिन फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती है। आम्रपाली दुबे को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
Amrapali Romantic Video: भीषण गर्मी में लोगों का पसीना छुड़ा रहा Arvind Akela Kallu और Amrapali का रोमांस वीडियो
Amrapali Romantic Video: भीषण गर्मी में लोगों का पसीना छुड़ा रहा Arvind Akela Kallu और Amrapali का रोमांस वीडियो

Amrapali Romantic Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की पॉपुलैरिटी दिनों – दिन बढ़ती ही चली जा रही है। आम्रपाली दुबे की एक झलक पाने के लिए दर्शक हमेशा ही बेताब रहते हैं। आम्रपाली दुबे के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल जायेंगे।

आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं। आम्रपाली अपने चाहने वालों के लिए आये दिन फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती है। आम्रपाली दुबे को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। आम्रपाली जहां भी जाती भी जाती हैं, उनके चाहने वाले वहां पहले से ही मौजूद होते हैं।

अगर आप आम्रपाली के दीवाने में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही रोमांटिक गाना लेकर हाजिर हो गए हैं, जिसमें ‘अरविंद अकेला कल्लू’ (Arvind Akela Kallu) के साथ भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey) आधी रात में रोमांटिक होती हुईं नजर आ रही हैं।

‘कटहर के लासा जईसन’ गाना वायरल 

आम्रपाली और अरविंद पर फिल्माया गया गाना ‘कटहर के लासा जईसन’ (Kathar Ke Lasa Jaisan) एक बार फिर से इंटरनेट पर सनसनी मचाता हुआ नजर आ रहा है। इस गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते हुए ही बन रही है। दोनों गाने के वीडियो में जमकर एक दूजे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

आप इस गाने को SRK Music यूट्यूब चैनल पर कभी भी देख सकते है, जहां इसे शेयर किया गया है। इस गाने के वीडियो को खबर लिखें जाने तक 605,813 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने के वीडियो पर 6 . 3 k व्यूज मिले हुए है।

इस गाने को Arvind Akela Kallu और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर अपनी आवाज दी है। दर्शकों के लिए गाने से नजर हटाना मुश्किल हो गया है। ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘शादी मुबारक’ (SHAADI MUBARAK) से लिया गया है।

फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, आम्रपाली दुबे, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, विद्या सिंह, सोनू पांडे, जय सिंह, बब्लू खान, राजेश तोमर, विजया लक्ष्मी, अखिलेश कुमार अक्की, दिवाकर श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, रितु चौहान, सोना पांडे, सौम्या पांडे, मौसम, उदल यादव अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Share this story