Bhojpuri Gana : Pawan Singh ने की अपनी प्रेमिका से गोदी में लेकर रोमांस करने की जिद, प्रेमिका ने फिर किया ये काम
Bhojpuri Gana : भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार इन दिनों काफी तेजी से चमक रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ने हर किसी को अपनी अदाकारी से अपना दीवाना बनाया हुआ है। भोजपुरी सिनेमा के गानों और एल्बम की जब भी बात निकलती है तो सबसे पहले हर किसी के जहन में एक ही नाम सामने आता है।
वह नाम है भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर सुपर अभिनेता पवन सिंह का।पवन सिंह का गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। इस गाने ने लोगों के अंदर फिर से रोमांस को जगा दिया है।
गाने के अंदर पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री मधु शर्मा के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। पवन सिंह और मधु शर्मा का यह गाना एक रोमांटिक नंबर है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
गाने के अंदर मधु शर्मा के साथ पवन सिंह हद से ज्यादा क्लोज होते जा रहे हैं। दोनों के रोमांटिक मूड से हर किसी के होश उड़े हुए है। पवन सिंह और मधु शर्मा की रोमांटिक जोड़ी से सजे हुए जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे गाने का नाम है ‘गोदी में लेकर खिलाना पड़ेगा’ यह गाना पवन सिंह की ही फ़िल्म जय हिंद से लिया गया है।
वायरल होने वाले पवन सिंह के इस गाने को अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। गाने को भोजपुरी म्यूजिक चैनल एंटरटेन रंगीला यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है।
गाने को खुद पवन सिंह और अलका झा ने मिलकर गाया है। म्यूजिक देने का काम छोटे बाबा ने किया है। जिसके लिए लिरिक्स सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं और इसके डायरेक्टर फिरोज खान है।यह गाना तेजी से वायरल होते जा रहा है।
इस गाने की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में Pawan Singh, Madhu Sharma, Aakanksha Awasthi, Priyanka Pandit, Mir Sarwar, Sanjay Pandey, Apurv Ratan, Brijesh Tripathi, Anoop Arora, Pervez Malik, Anita Sahgal, Mehnaaz Shroff, Sanjay Verma and Nidhi Jha जैसे कलाकार मौजूद है।