Bhojpuri Video : Kajal Raghavani संग रोमांस करते दिखें Nirahua, वीडियो देखकर दिवाने हुए फैंस

Bhojpuri Video : इस गाने के वीडियो दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी की कातिलाना अदा देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। दोनों एक दूजे के साथ खूब रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।
Bhojpuri Video : Kajal Raghavani संग रोमांस करते दिखें Nirahua, वीडियो देखकर दिवाने हुए फैंस
Bhojpuri Video : Kajal Raghavani संग रोमांस करते दिखें Nirahua, वीडियो देखकर दिवाने हुए फैंस

Kajal Raghavani Video: वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच की केमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दोनों खुलकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा  के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) और भोजपुरी की सबसे हॉट अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक गाना इस समय सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है। दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी पर फिल्माया भोजपुरी गाना ‘चिकन सामान’ (Chikan Saman) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना निरहुआ और काजल राघवानी की फिल्म ‘आशिक आवारा ‘ (AASHIK AAWARA) का है।

इस गाने के वीडियो दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी की कातिलाना अदा देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। दोनों एक दूजे के साथ खूब रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में निरहुआ एक्ट्रेस काजल राघवानी संग खूब ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पिंक कलर की ड्रेस में काजल राघवानी बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं।

भोजपुरी गाना ‘चिकन समान कब करेबु नेमान’ को Worldwide records bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खबर लिखें जाने तक गाने को 1,86,70,987 से अधिक बार देखा जा चुका है और हर मिनट ये आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है। भोजपुरी गाना ‘चिकन समान कब करेबु नेमान’के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक Rajesh-Rajneesh ने दिया है।

गाने को Dinesh Lal Yadav और Kalpana ने आवाज दी है। इस फिल्म को Satish Jain ने डायरेक्ट किया है। इसको प्रोड्यूस Prem Rai ने किया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दोबे, काजल राघवानी, सुशील सिंह, संजय पांडे, रंजीत सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।

इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी और निरहुआ की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। काजल राघवानी और निरहुआ जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच जाती है।

Share this story