Bhojpuri Video: स्विमिंग पूल के अंदर Sanchita Banerjee के साथ Nirahua ने खेला चुम्मा वाला खेल
Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ (Nirahua) आये दिन ही किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। निरहुआ को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। निरहुआ में एक नहीं बल्कि कई टैलेंट देखने को मिल जायेंगे।
निरहुआ फिल्मी पर्दे पर बिंदास होकर हमेशा रोमांस करते हैं। ठीक उसी तरह जैसे दिनेश लाल यादव ने अपनी फिल्म ‘Nirahua Hindustani 2’ में बीच सड़क पर संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) को Kiss कर डाला। जी हां फिल्म में निरहुआ जबरदस्ती एक्ट्रेस संचिता को एक दो बार नहीं बल्कि 11 बार किस करते हुए नजर आते हैं।
निरहुआ का यह वीडियो भोजपुरी जगत में खूब वायरल हुआ था और आज भी दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है।
वीडियो में ‘निरहुआ ने खेला चुम्मा वाला खेल’ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निरहुआ भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता को जबरदस्ती 11 बार किस करते हैं। संचिता एक्टर निरहुआ से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करती हुईं दिख रही हैं। इतना ही नहीं संचिता के दोस्त भी उन्हें निरहुआ से बचाने में लगे हुए होते हैं।