Chanakya Niti : महिलाएं इन 6 खास वजहों से चुनती हैं ऐसे पुरुष, जानकर उड़ जाएंगे होश
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान और कूटनीतिज्ञ थे। उनकी कूटनीति और विचारों के जरिए बहुत से लोग अपने जीवन में सफलता हासिल की है। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र (Chanakya niti sahitya) में भी जिंदगी को सही तरीके से जीने के कुछ तरीके बताएं हैं। जोकि महिला व पुरुष दोनों के लिए ही बेहद जरूरी है. (Chanakya Niti in Hindi) यदि इन नियमों को अपने जीवन में अपनाया जाए तो आपको हर कदम पर कामयाबी मिलेगी और आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे।
आज हम चाणक्य नीति (Chanakya Niti in Hindi) के अनुसार पुरुषों की कुछ ऐसी खूबियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि महिलाओं को पसंद आती हैं. हर महिला अपने पार्टनर में ऐसी खूबियां देखना चाहती है।
भरोसे का मान रखने वाले पुरुष (Chanakya Niti)
आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) कहते हैं, जो पुरुष किसी स्त्री की राज की बात जानने के बाद भी अगर उसे सिर्फ अपने तक सीमित रखता है और किसी से उसका जिक्र नहीं करता है। ऐसी पुरुषों से महिलाएं तुरंत रीझ जाती हैं। इसके साथ ही अगर पुरुष प्रेम संबंधों में महिलाओं के ऊपर कोई रोक टोक नहीं लगाता है। उन्हें अपनी तरह से जिंदगी जीने की छूट देते हैं उनसे महिलाएं कभी दूर नहीं होती हैं।
रिश्ते में ईमानदारी (Chanakya Niti)
ईमानदार शब्द सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना ही जिंदगी में भी इसका बहुत महत्व है। चाणक्य नीति के मुताबिक व्यक्ति को रिश्तों के मामले में ईमानदार होना चाहिए। खासतौर पर पुरुषों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वफादारी आपके रिश्ते को मजबूत बना सकती है। महिलाएं ईमानदार पुरुषों की तरफ जल्दी आकर्षित होती हैं। अगर पुरुष ईमानदार है तो प्रेमिका व पत्नी जिंदगीभर उससे प्रेम करती है।
व्यवहार में शालीनता (Chanakya Niti)
हर किसी के लिए अच्छा व्यवहार होना जरूरी है क्योंकि आपका व्यवहार आपकी पर्सेनेलिटी को निखारता है। चाणक्य नीति (acharya chanakya) के अनुसार पुरुष का व्यवहार हर महिला के लिए काफी अहम होता है। क्योंकि आप किसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं यह आपकी सोच को व्यक्त करता है। अच्छे व्यवहार वाला पुरुष हर औरत को पसंद आता है और हर महिला अपने पार्टनर से अच्छे व्यवहार की उम्मीद करती है।
महिलाओं की सुनने वाले (Chanakya Niti)
आचार्य चाणक्य में यह भी बताया गया है कि महिलाओं को इस तरह के पुरुष अपनी ओर आकर्षित करते हैं जो कि महिलाओं की हर बात सुनते हैं और गौर करते हैं. क्योंकि हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर उसकी हर बात को ध्यान से सुनें।
इस कारण जिन पुरुषों में सुनने की क्षमता होती है वह महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। साथ ही जिन पुरुषों में अहम की भावना नहीं होती वह भी महिलाओं को अच्छे लगते हैं। इसलिए पुरुषों में क्षमा भाव का होना बेहद जरूरी है।
घमंड से दूरी (Chanakya Niti)
चाणक्य नीति अनुसार अगर आप सिर्फ अपने में रहें। हमेशा ईगो पाल कर रखें, तो महिलाओं से आपकी कभी नहीं बन पाएगी। हर रिश्ता ईगो से बढ़कर है। वहीं दूसरी ओर जो पुरुष अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं, उनकी ये आदत महिलाओं को सबसे ज्यादा अच्छी लगती है। लंबे समय तक रिश्तों में मिठास बनाने के लिए ईगो से दूरी जरूरी है।
मान-सम्मान देने वाले (Chanakya Niti)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti ) के अनुसार, जो पुरुष दूसरों को मान सम्मान देना जानता है, महिलाएं उसकी तरफ सहज रूप से आकर्षित होती हैं। जो पुरुष प्रेम संबंधों या फिर वैवाहिक जीवन में अगर किसी का आदर नहीं करते और दूसरों को ठेस पहुंचाते हैं ऐसे लोगों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलता है। जो महिलाओं को तवज्जो देते हैं उनका वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध कभी असफल नहीं होता।