Chanakya Niti : जिन लोगों को नहीं होती इन चीज़ों की कदर, माँ लक्ष्मी बना लेती है उनसे हमेशा के लिए दूरी

Chanakya Niti : चाणकय नीति के अनुसार, विद्वानों और गुरुओं का अनादर करने वाले लोगों से मां लक्ष् मी नाराज होती है। मां लक्ष् मी हमेशा वहाँ रहती हैं जहां विद्वानों का सम्मान है।
Chanakya Niti : जिन लोगों को नहीं होती इन चीज़ों की कदर, माँ लक्ष्मी बना लेती है उनसे हमेशा के लिए दूरी
Chanakya Niti : जिन लोगों को नहीं होती इन चीज़ों की कदर, माँ लक्ष्मी बना लेती है उनसे हमेशा के लिए दूरी

Chanakya Niti : चाणकय नीति के अनुसार, विद्वानों और गुरुओं का अनादर करने वाले लोगों से मां लक्ष् मी नाराज होती है। मां लक्ष् मी हमेशा वहाँ रहती हैं जहां विद्वानों का सम्मान है। 

यदि व्यक्ति धन की देवी मां लक्ष् मी की कृपा पाता है तो उसकी पांचों उंगलियां घी में और सिर कढ़ाई में होगा। यानी उसे दोनों ओर से लाभ मिलता है। आचार्य चाणक्य ने कहा कि लक्ष् मी जी की ऐसी कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। अगर नहीं, तो मां लक्ष् मी रूठ जाती है। यही कारण है कि अमीर बनने की इच्छा रखने वालों को इन कामों से हमेशा बचना चाहिए। 

जो लोग समय बर्बाद करते हैं क्योंकि वे समय का महत्व नहीं जानते उनके पास पैसा कभी नहीं रहता। ऐसे लोगों पर मां लक्ष् मी कभी कृपा नहीं करती। जबकि समय का सदुपयोग करने वालों को बहुत पैसा और सुख मिलता है। 

चाणकय नीति के अनुसार, विद्वानों और गुरुओं का अनादर करने वाले लोगों से मां लक्ष् मी नाराज होती है। मां लक्ष् मी हमेशा वहाँ रहती हैं जहां विद्वानों का सम्मान है। 

चाणक्य नीति के अनुसार, मां लक्ष् मी कभी दूसरों की बुराई करने वालों और सुनने वालों पर कृपा नहीं करती। ऐसे लोगों की सोच नकारात्मक हो जाती है, जिससे वे धीरे-धीरे गरीबी में गिर जाते हैं। इसलिए इस बुरी आदत से हर समय दूर रहें। 

मां लक्ष्मी को नशा करना, गलत संगत करना और अनैतिक कार्य करना अच्छा नहीं लगता। ऐसे लोग अमीर कभी नहीं बन पाते। 

Share this story