Gori Nagori Dance : गोरी की दिलकश अदाओं ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, वायरल वीडियो से फैंस हुए दीवाने
Gori Nagori Dance Video :अपनी मदमस्त अदाओं से गोरी नागोरी (Gori Nagori) हरियाणवी गाने पर अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं, गोरी नागोरी (Gori Nagori) अपने अलग अंदाज वाले डांस वीडियो के लिए जानी जाती है। इनका स्टेज डांस जबरदस्त होता है। इनके ठुमकों से पूरा स्टेज झूम उठता हैं। इनकी अदाएं और डांस मूव्ज ने फ़ेन्स को एक अलग ही दुनिया का एहसास होता है।
गजबन पानी ने चाली पर मचाया धमाल
गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस मूव्ज शानदार हरियाणवी गाना 'गजबन पानी नै चाली' पर अच्छे से दिखाई दे रहा है। इस गाने के फेमस होने के बाद लाखों लोग इसकी डांस वीडियो (Gori Nagori Viral Dance Video) और रील्स बना चुके हैं। सुनीता बेबी, आरसी उपाध्याय, मानवी भारद्वाज और सपना चौधरी ने भी इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं। लेकिन गोरी नागोरी ने अपने तेजस्वी डांस से हर किसी को मदहोश कर दिया है।
खुद को रोक नहीं पाए फ़ेन्स
गोरी नागोरी (Gori Nagori) के ठुमके को देखकर फैंस को रोकना मुश्किल हो जाता है। दो साल पहले गोरी नागोरी का पुराना डांस वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। वह इसमें ट्रेडिशनल स्टाइल में दिखाई देती हैं। यह गाना मुकेश जाजी ने लिखा था और विश्वजित चौधरी ने गाया था, जिसे अमन जाजी ने संगीत दिया था. आज भी यह गाना देशभर में फेमस है।
इस गाने के बोल और संगीत विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। सपना चौधरी का गाना "गजबन पानी नै चाली" फिल्माया गया है, लेकिन गोरी नागोरी का शानदार डांस इस गाने पर सपना का डांस फीका लगता है।