Haryanvi Dance : Muskan Baby की मस्त जवानी को देख दीवाने हुए लोग, वीडियो लगा रही आग
Muskan Baby Viral Dance: आपको हरियाणवी डांस और रागनी प्रतियोगिताओं से प्यार है? तो फिर देर किस बात की! दिल्ली की ये धाकड़ डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।पेप्सी शर्मा की डांस पार्टी का हिस्सा बनने के बाद मुस्कान ने रागनी शो में भी खूब धमाल मचाया है।
उनका ये लेटेस्ट डांस वीडियो 3 मई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार देखा जा चुका है।
ये धमाकेदार डांस वीडियो ‘Sonotek Ragni’ चैनल पर अपलोड किया गया है। ये वीडियो डेढ़ महीने पहले मार्च में आयोजित एक कार्यक्रम का है। स्टेज के पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि ये कार्यक्रम होली से एक दिन पहले 24 मार्च को ‘होली मिलन समारोह’ के तौर पर दिल्ली में आयोजित किया गया था
वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी सिनेमा के जाने-माने गीत ‘ठुमका लाख लाख का’ पर कमाल का डांस कर रही हैं। ये गाना दिग्गज गायक हरजीत दीवाना का है, जिन्होंने खुद इसके बोल भी लिखे हैं. म्यूजिक GR म्यूजिक का है।लाइट ग्रीन सूट और रेड लिपस्टिक में सजी मुस्कान बेबी इस वीडियो में तहलका मचा रही हैं।
उनकी फुर्ती देखते ही बनती है. गाना शुरू होते ही पूरे स्टेज पर घूमकर जिस अंदाज में वो अपना जलवा बिखेर रही हैं, उसे देखकर आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे. उनकी कमर तोड़ डांस परफॉर्मेंस कमाल की है।