Haryanvi Dance Video : हरियाणा की नई डांसर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
Haryanvi Dance Video : छाया चौधरी के धमाकेदार डांस का ये वीडियो यूट्यूब पर 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने पांच दिन पहले ही शेयर किया है। वह एक बड़े से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं।
Updated: Nov 25, 2024, 14:30 IST
Haryanvi Dance Video : हरियाणा की नई डांसर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
Haryanvi Dance Video : हरियाणा की एक और बेहतरीन डांसर का नाम जुड़ गया है। वो है छाया चौधरी। यदि आपने उनका अब तक कोई डांस वीडियो नहीं देखा है तो अब देख लीजिए। पीले सूट में सजी छाया यहां गाने के मुताबिक, सजधज कर पहुंची हैं। काला सुरमा, बिंदी और लाल लिस्पस्टिक से सजी छाया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, उनके डांस में भी मजा जरूर है।
हां, एक अच्छी बात यह है कि उनके इशारे बड़े कमाल के हैं, जिस पर दर्शकों का सबसे अधिक शोर सुनने को मिल रहा है।
छाया चौधरी के धमाकेदार डांस का ये वीडियो यूट्यूब पर 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने पांच दिन पहले ही शेयर किया है। वह एक बड़े से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं।