Komal Rangili Dance: कोमल रंगीली का नया डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस का दिल जीत रहे सेक्सी ठुमके
Komal Rangili Super Dance: हरियाणा में सपना चौधरी और गोरी नागोरी जैसे कलाकारों ने डांस की कला में धूम मचा रखी है. परंतु अन्य प्रचलित नाम के साथ-साथ कोमल रंगीली का भी बड़ा नाम है. जिसका अपना अलग ही (Komal Rangili's different style) अंदाज है। कोमल रंगीली की फुर्ती और लचकती कमर का स्टाइल देखकर सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसरों के भी पसीने छूट जाते हैं।
आजकल कोमल चौधरी के एक नये डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली राजा हिंदुस्तानी फिल्म के गाने ‘परदेशी परदेशी जाना नही’ (Pardeshi Pardeshi Jana nahi) पर बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दे रही है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
पीले लहंगा चोली में बिखेर रही हुस्न का जलवा
इस वीडियो में जहां कोमल रंगीली स्टेज पर घूम घूमकर बहुत ही बेहतरीन डांस (Komal Rangili best dance) कर रही है, वहीं पीले कलर की लहंगा चोली में उसकी सुंदरता फैंस को कायल बना रही है। वीडियो देखने वाले सभी लोग उसके लाजवाब (Komal Rangili) हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अगर आप भी कोमल रंगीली के फैंस हैं तो आप इस वीडियो में कोमल रंगीली का परी जैसा हुस्न और स्लोली-स्लोली लचकती कमर का नजारा देखकर हैरान रह जाएंगे।
शेयर करते ही इंटरनेट पर छाया डांस वीडियो
बता दें कि यह डांस वीडियो चंद दिनों पहले यानी 14 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज किया है। यूट्यूब पर शेयर होते ही इस डांस वीडियो ने तहलका मचा दिया और कुछ ही दिनों में कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो (Komal Rangili new dance video) को हजारों बार देखा जा चुका है।