Rachna Tiwari Dance: रचना तिवारी और RC उपाध्याय के ठुमकों ने स्टेज पर मचाई खलबली, देखें लाइव परफॉर्मेंस
RC Upadhyay Dance: हरियाणा डांस इंडस्ट्री में कई फीमेल डांसर जब परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर पहुंचते हैं तो वहां बैठे हुए लोग प्रोग्राम समाप्त होने तक खड़े होने का नाम भी नहीं लेते. रचना तिवारी और आरसी उपाध्याय दोनों ही अपने डांस का जलवा कई राज्यों में दिखा चुकी हैं। स्टेज डांस में हरियाणवी गानों पर इन दोनों की जोड़ी ने खूब तहलका मचाया है।
बाबा जी का ठल्लू गाने पर रचना तिवारी और आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay dance) ने जोरदार ठुमके लगाकर फैंस को क्रेजी कर दिया है। लोग बार-बार इस डांस वीडियो को देख रहे हैं। इस डांस वीडियो में एक साथ दो स्टार डांसर्स का डांस देखने को मिल रहा है।
हेवी फिगर लचकाकर मारे ठुमके
RC Upadhyay और रचना तिवारी (Rachna Tiwari dance) दोनों ही इस गाने पर हेवी फिगर को लचकाकर ढूंगे मार रही हैं। दोनों की स्टार डांसर की खूबसूरती व अदाएं फैंस के दिलों में आग लगा रही हैं। रचना तिवारी के साथ आरसी उपाध्याय की गजब की जुगलबंदी ने स्टेज पर तहलका मचाया हुआ है। दोनों के डांस मूव्ज देखकर बूढ़ों के भी दिल मचल गए हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर बार-बार लोग देख रहे हैं।
दोनों ने की स्टेज पर ठुमकों की बरसात
हरियाणवी स्टेज डांस में रचना तिवारी और आरसी उपाध्याय का कोई जवाब नहीं है। ये दोनों ही डांसर्स बॉलीवुड गानों पर भी जबरदस्त परफोर्मेंस दे चुकी हैं। हरियाणवी रागनी और स्टेज डांस शोज (haryanvi stage dance) की दुनिया में आरसी उपाध्याय और रचना तिवारी का का खूब जलवा है। हरियाणवी गाने 'बाबा जी का ठुल्लू' (Baba Ji Ka Thullu) पर दोनों डांसर्स ने ठुमकों की बरसात करके समां बांध दिया है। इस डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इन दोनों की जुगलबंदी की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।