Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Rachna Tiwari Stage Dance : पानी की बोतल लेकर रचना तिवारी ने हैवी फिगर संग किया जबरदस्त डांस, देखने वालों के उड़े होश

New Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के नए व पुराने डांस वीडियो (haryanvi old dance video) इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं। इनमें हरियाणवी के अलावा बॉलीवुड गानों पर भी डांस वीडियो शामिल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर रचना खूब सुर्खियों में रहती हैं।
Rachna Tiwari Stage Dance : पानी की बोतल लेकर रचना तिवारी ने हैवी फिगर संग किया जबरदस्त डांस, देखने वालों के उड़े होश 
Rachna Tiwari Stage Dance : पानी की बोतल लेकर रचना तिवारी ने हैवी फिगर संग किया जबरदस्त डांस, देखने वालों के उड़े होश 

New Haryanvi Dance: ठेठ देसी अंदाज में स्टेज पर ठुमके लगाने वाली रचना तिवारी अपने डांस मूव्ज से आज बड़ी-बड़ी डांसर्स को भी मात देती नजर आती हैं। सपना चौधरी हो या फिर गोरी नागोरी, डांस के मामले में रचना तिवारी हर किसी को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

हरियाणवी के अलावा कई बॉलीवुड गानों पर भी रचना तिवारी का डांस (Rachna Tiwari stage Dance) वायरल होता ही रहता है। फिलहाल रचना तिवारी का डांस हर कोई नजरें गड़ाकर देख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को देखकर बूढ़े भी जोश में आ गए हैं। इस गाने में डांस करने का रचना का अंदाज सबसे जुदा है।

सोशल मीडिया पर रचना खूब सुर्खियों में

हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के नए व पुराने डांस वीडियो (haryanvi old dance video) इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं। इनमें हरियाणवी के अलावा बॉलीवुड गानों पर भी डांस वीडियो शामिल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर रचना खूब सुर्खियों में रहती हैं। अब रचना तिवारी टॉप हरियाणवी डांसर्स में शुमार हैं।

 रचना का धांसू डांस हर किसी को मदहोश कर रहा है। इस गाने पर डांस करके तो रचना ने सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। ये डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है।

डांस फैंस के बीच खूब वायरल

मोहरा फिल्म के डांस फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। रचना के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस कमेंट बॉक्स में रचना की खूबसूरती की भी प्रशंसा कर रहे हैं। रचना इस गाने पर डांस करके खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। यू ट्यूब पर इस डांस वीडियो (new haryanvi dance video) को लाखों बार देखा जा चुका है।

रचना तिवारी ने अपनी डांस प्रतिभा से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। लोग इनके डांस वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Share this story