Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर मचाई ऐसी धूम, 'सौदा खास हो री सै' पर डांस देख फैंस हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance :  सपना चौधरी इस डांस वीडियो में हरियाणवी गाने ' आजकल तू सौदा खास हो रही सै' पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी ने इस गाने पर अपने दमदार डांस से स्टेज (Sapna Choudhary Stage Dance) पर आग लगा दी है। सपना को देखकर ऑडियंस दीवानी हुई जा रही है। 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर मचाई ऐसी धूम, 'सौदा खास हो री सै' पर डांस देख फैंस हुए दीवाने
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर मचाई ऐसी धूम, 'सौदा खास हो री सै' पर डांस देख फैंस हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना अपने डांस से कभी भी फैंस को निराश नहीं करतीं और इसी कारण उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस भी बेताब दिखाई देते हैं। सपना चौधरी के डांस इवेंट (sapna choudhary dance events) में लोग भारी संख्या पहंचते हैं। 
हालांकि, कुछ लोग ऐसे लोग भी हैं, जो सपना को पसंद करते हैं लेकिन उनके इवेंट में शामिल नहीं हो पाते। ऐसे लोगों के लिए ही सपना चौधरी हमेशा अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 

Sapna Choudhary ने ब्लैक सूट में लगाए ठुमके

सपना चौधरी इस डांस वीडियो में हरियाणवी गाने ' आजकल तू सौदा खास हो रही सै' पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी ने इस गाने पर अपने दमदार डांस से स्टेज (Sapna Choudhary Stage Dance) पर आग लगा दी है। सपना को देखकर ऑडियंस दीवानी हुई जा रही है। 

वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Viral) ब्लैक सूट में हर बार की तरह कमाल लग रही हैं। सपना चौधरी का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन हाल ही में यूट्यूब पर इसे खूब देखा जा रहा है। सपना की खास बात ये है कि वो अपना डांस खुद सबसे ज्यादा इंजॉय करती हैं तभी शायद उनके फैंस भी साथ झूमते नजर आते हैं।

ऐसे हिट हुई थी सपना चौधरी

सपना चौधरी हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार (Sapna Choudhary UP Bihar) तक छा चुकी हैं। हर जगह सपना के डांस शोज जबरदस्त हिट साबित होते हैं। यहां तक की अब सपना के स्टेज शो विदेशों में भी होते हैं। सपना चौधरी के स्टेज शो की इतनी डिमांड है कि उन्हें मुंह पैसे मिलते हैं। सपना एक घंटे की डांस परफोर्मेंस के लिए 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

सपना कहती हैं कि वो कभी स्टेज डांसर नहीं बनना चाहती थी लेकिन पिता के जाने के बाद घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई और उन्होंने 17 साल की उम्र में स्टेज (Sapna Choudhary Stage Show) पर पर्फोम करना शुरू कर दिया था।  उस समय सपना 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी। इसके बाद सपना लगातार स्टेज शो करती रही और इसके बाद एक डांस वीडियो ने उन्हें पॉपुलर बना दिया। फिर सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Share this story