Urfi Javed talk About Sex: Urfi Javed ने 3 साल से सेक्स क्यों नहीं किया? बताई चौंकाने वाली वजह
उर्फी जावेद की मानें तो उन्होंने तीन साल से सेक्स नहीं किया है। उन्होंने अपने शो 'फॉलो कर लो यार' के एक एपिसोड के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। उर्फी ने दोस्तों काजोल, नैना और बहन असफी से बात से कहा, "मैंने 3 साल से सेक्स नहीं किया, 3 साल से किसी लड़के को Kiss नहीं किया। यहां तक कि किसी लड़के से रोमांटिक बातें भी नहीं की।
उर्फी जावेद ने क्यों नहीं किया 3 साल से सेक्स?
बकौल उर्फी, "लेकिन मैंने सेक्स क्यों नहीं किया? इसके पीछे वजह है।मैं 3 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नहीं होगा उर्फी का प्राइवेट जेट, उर्फी नहीं होगी किसी से भी वेट (Wet)। उर्फी जावेद उर्फी ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपनी जिंदगी में बेहद आज़ाद रही हूं। मैंने सबकुछ अपने दम पर किया है।
और इसीलिए मैं अपने पार्टनर के सामने कमज़ोर नहीं पड़ना चाहती हूं। उर्फी जावेद ने इसी शो पर यह खुलासा भी किया है कि अर्जुन कपूर पर उनका क्रश रहा है । उनके मुताबिक़, उन्हें लेकर उनके दिमाग में ऐसे ख्याल आते हैं, जिनकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।
टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं फैशन दीवा
बता दें कि उर्फी की हालिया रिलीज सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ उर्फी की लाइफ पर है, जिसमें फैशन दीवा का असली रूप नजर आ रहा है। ना सिर्फ इस सीरीज और अपने फैशन बल्कि उर्फी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शोज में काम करके लोगों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि इन दिनों वो अपने बेबाक अंदाज और फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं।
भारत के इस गांव में प्रेग्नेंट होने आती हैं विदेशी लड़कियां, कुंवारी लड़कियां भी है शौक़ीन