अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : विकासनगर में हुआ योग शिविर का भव्य आयोजन, विधायक मुन्ना सिंह चौहान व नगरपालिका अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : विकासनगर में हुआ योग शिविर का भव्य आयोजन, विधायक मुन्ना सिंह चौहान व नगरपालिका अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

विकासनगर : आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर, विकासनगर में गायत्री योग केन्द्र के सौजन्य से योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान व नगरपालिका अध्यक्षा शांति जुवांठा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए गायत्री योग संस्थान को भविष्य में भी इसी तरह के योग शिविर लगाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। गायत्री योग केंद्र की योगाचार्या सोनिया वर्मा ने योग की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि योग सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित एक आध्यात्मिक विषय है जो हमारे मन एवं शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करता है।

योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक आदर्श मिश्रण है।
योग स्वस्थ जीवन यापन की कला एवं विज्ञान है।

पश्चात, सभी लोगों को योगाभ्यास कराया गया जिसमें वार्मअप, फुल बॉडी स्ट्रेच और प्राणायाम कराया गया। इस अवसर पर गायत्री योग केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों, समर कैंप में आए बच्चों और विकासनगर एथलेटिक्स क्लब के विद्यार्थियों ने अनेक योग क्रियाएं प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

सभी विद्यार्थियों को गायत्री योग केंद्र द्वारा मेडल व ट्रॉफीज देकर सम्मानित किया गया।

विकासनगर एथलेटिक्स क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया कि हमें रनिंग व योग को नियमित रूप से अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। योग का नियमित अभ्यास कर, सभी बीमारियों को दूर भगाकर हम एक स्वस्थ और निरोगी काया प्राप्त कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने प्रतिभाग किया। अंत में सभी के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया।

आयोजन में पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, राज कुमार जैन,  पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, विकासनगर एथलेटिक्स क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह, ब्लू फेदर बैडमिंटन एकैडमी के राजेश गोयल और गायत्री योग केन्द्र के स्वामी सुबोध वर्मा और क्षितिज वर्मा  आदि उपस्थित रहे।

Share this story