Nainital News Today 18th October 2022 : नैनीताल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

2.9 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, हाईकोर्ट को गैरसैंण में स्थापित करने की मांग उठी. आगे पढ़ें नैनीताल की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Nainital News Today 18th October 2022 : नैनीताल की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

नैनीताल। बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि रामलीला ग्राउंड बेतालघाट से 22 वर्षीय अभियुक्त अंकित कुमार के पास से 2.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हाईकोर्ट को गैरसैंण में स्थापित करने की मांग उठी

नैनीताल। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट को मैदान के बजाय गैरसैंण में स्थापित किए जाने की मांग उठाई है। अधिवक्ताओं ने कहा यदि हाईकोर्ट गैरसैंण में स्थापित होगा तो पहाड़ के विकास में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। गैरसैंण में पर्याप्त भूमि व संसाधन उपलब्ध हैं। हाईकोर्ट बनने से आधारभूत ढांचे का विकास होगा।

आसपास के इलाकों के विकास में भी यह महत्वपूर्ण साबित होगा। मंगलवार को हाईकोर्ट बार सभागार में हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट न करने को लेकर फिर से बैठक हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को जन्मदिन पर याद किया। उन्होंने कहा कि कुछ उत्तराखंड विरोधी लोग नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग की बात कर रहे हैं। कहा कि हाईकोर्ट को पहाड़ पर ही रखा जाना चाहिए।

युवा अधिवक्ता मुकेश रावत ने कहा कि हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए अगर सरकार चाहती है कि हाईकोर्ट नैनीताल से कहीं शिफ्ट हो तो गैरसैंण में हो। कहा कि वह गैरसैंण में अधिवक्ताओं के आवास के लिए अपनी जमीन मुफ्त देने को तैयार हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी ने कहा कि गैरसैंण एक आदर्श स्थान है।

विनोद तिवाड़ी ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट की स्थापना के 22 साल बाद भी प्रवासी उत्तराखंडी पहाड़ से हाईकोर्ट शिफ्टिंग की बात करते हैं यह उनकी उत्तराखंड विरोधी सोच को दर्शाता है।

योगेश पचोलिया ने कहा कि हाईकोर्ट को गैरसैंण में स्थापित किया जाना चाहिए। यहां अधिवक्ता टीसी पांडे, देवेश विश्नोई, मयंक पांडे, हेमा शाही, नवीन आर्या, अजय बहुगुणा, शक्ति प्रताप सिंह, भुवनेश जोशी नवनीश नेगी, सुहास रतन जोशी, विजयलक्ष्मी फर्तयाल, नवनीश नेगी, बिजयन्त पंत, डीके जोशी, बीएस कोरंगा, शैलेन्द्र नौरियाल, शिवानन्द भट्ट, केके तिवारी, महावीर कोहली, हिमांशु असवाल, अपूर्व चौहान, त्रिलोचन पाण्डे, एनके पपनोई, कैलाश चन्द्र तिवारी, जयवर्धन काण्डपाल, सुहास रतन जोशी, भुवनेश जोशी, योगेश पचौलिया, बीएस रावत सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

गंगा में सीवर छोड़ने के मामले में शपथपत्र दाखिल करने को कहा

नैनीताल। हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना में गड़बड़ी व सीवरेज को गंगा नदी में छोड़ने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

रतनमणि डोबाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि हरिद्वार जिले में सिंचाई विभाग के अधीन सीवरेज की तीन परियोजनाओं के लिए बजट जारी किया गया। इसके तहत नाबार्ड से स्वीकृत परियोजना की लागत 2365.39 लाख व केंद्र सरकार प्रायोजित गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग (जीएफसीसी) की योजना 2260.57 लाख की है। याचिका में कहा कि हरिद्वार जिले में त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआइबीपी) के तहत 695.98 लाख रुपये की लागत से सुभाष गढ़ सिंचाई नहर का निर्माण होना है।

याचिका में कहा कि इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी ये परियोजनाएं अधूरी हैं। सीवरेज गंगा में छोड़ा जा रहा है। याचिकाकर्ता ने दो परियोजनाओं के संबंध में जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। जिसमें स्पष्ट है कि तत्कालीन इंजीनियरों सहित अन्य की ओर से अनियमितता की गई है। याचिका में कहा कि मुख्य अभियंता की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। पहली परियोजना जगजीतपुर सीवरेज ट्रीटमेंट के साफ किए गए पानी को डायवर्ट करना था।

निर्धन बुजुर्ग व दिव्यांगों को कंबल बांटे

नैनीताल। समाजसेविका कविता गंगोला ने निर्धन बुजुर्गों व दिव्यांगों के साथ जन्मदिन मनाया। ठंड के मौसम को देखते हुए निर्धन बुजुर्गों व दिव्यांग समेत 12 लोगों को गर्म कंबल व आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान नीरज नेगी, गीता साह, नीलम रावत, ज्योति साह समेत कई लोग मौजूद रहे।

डीएम हरिद्वार को अतिक्रमण भूमि का निरीक्षण करने के निर्देश

नैनीताल। हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत मोहनावाला लक्सर हरिद्वार में ग्राम पंचायत, नदी के छोर व वन विभाग की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने डीएम हरिद्वार व एसडीएम लक्सर को याचिकाकर्ता के साथ मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए।

साथ ही इसकी रिपोर्ट 28 फरवरी तक कोर्ट में पेश करने को कहा। ग्राम पंचायत मोहनावाला लक्सर हरिद्वार निवासी विकिन्त कुमार ने जनहित याचिका दायर कर कहा है भू-माफियाओं ने ग्राम पंचायत की 1500 बीघा, नदी के किनारे के छोर व वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर गन्ने व गेहूं की फसल बोई है।

1997- 98 में भी इन लोगों ने इस भूमि पर अतिक्रमण किया था। परन्तु तत्कालीन एसडीएम द्वारा उस समय इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वर्तमान समय में फिर से इस भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की है कि ग्राम पंचायत की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

21 अक्टूबर से जल संस्थान कर्मी करेंगे हड़ताल

नैनीताल। वेतन न मिलने से नाराज जल संस्थान संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल में जाने का मन बनाया है। मंगलवार को मल्लीताल पंप हाउस में संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों की बैठक हुई। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर 21 अक्तूबर से हड़ताल में जाने का प्रस्ताव पास किया।

बैठक के बाद कर्मचारियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों को बीते 2 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आने वाले समय में दीपावली का पर्व है, ऐसे में कर्मचारी अपने परिवार के लिए सामान नहीं खरीद पा रहे हैं। लिहाजा सभी कर्मचारियों को 21 अक्तूबर तक उनके वेतन का भुगतान किया जाए। बैठक में संगठन के अध्यक्ष सितम वाल्मीकि, मनोज कुमार, दयाल कांडपाल, शिवम वाल्मीकि, कमल सिंह, टीका सिंह, नरेश कुमार, अर्जुन कुमार, दयाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
 

Share this story