Rishikesh News Today 18th October 2022 : ऋषिकेश की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

बीडीसी बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर जताई नाराजगी, मेयर ने बांटी बापूग्राम वासियों को हाइजीन कीट. आगे पढ़ें ऋषिकेश की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Rishikesh News Today 18th October 2022 : ऋषिकेश की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

ऋषिकेश। डोईवाला विकासखंड के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। मंगलवार को डोईवाला विकासखंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने जिलास्तरीय अधिकारियों के ना पहुंचने पर नाराजगी जताई।

कहा कि क्षेत्र पंचायत का गठन हुए तीन साल से अधिक बीत चुके हैं। लेकिन जिलास्तरीय अधिकारी बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं। कालूवाला से क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज रावत ने बारिश से खराब हुई धान की फसल का मुआवजा दिए जाने की बात कही।

वहीं झबरावाला से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट ने बिजली विभाग की झूलती तारों की समस्या को दूर करने और पेड़ों की लूपिंग किए जाने की मांग उठाई।

मेयर ने बांटी बापूग्राम वासियों को हाइजीन कीट  

ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने बापूग्राम के क्षेत्रवासियों को हाइजीन किट वितरित की। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। मंगलवार को बापूग्राम स्थित नगर निगम के शाखा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मेयर अनिता ममगाईं ने क्षेत्रवासियों को स्वच्छता किट सहित साबुन, सैनेट्री पैड, शेविंग किट, कोकोनट आदि सामान वितरित किया।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता पर जोर देने की अपील की। कहा कि तमाम बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। घर के माहौल के साथ शारीरीक स्वच्छता भी बेहद जरूरी है। उन्होंने हाइजीन किट के लिए रेडक्रॉस सोसायटी का आभार जताया।

रेडक्रॉस के उपसचिव हरीशचंद्र ने स्वच्छता को लेकर जरुरी टिप्स देते हुए कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद जयेश राणा, विपिन पंत, विजय बडोनी, अनूप बडोनी आदि उपस्थित रहे।

लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत मलिन बस्तियों के लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश की एनएसएस इकाई ने मायाकुंड में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने मायाकुंड क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, गौरा देवी कन्या धन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, गंगा गाय महिला डेयरी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया कार्यक्रम आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों को फल एवं बिस्कुट वितरित किए गए। मौके पर अमित रतूड़ी, माधुरी, दुर्गा, मनीषा महर, अदिति, सुहानी, साक्षी, वेशान्वी, प्रियंका, अक्षिता, दीक्षा, गुंजन, सृष्टि, प्रीति, आकांक्षा, रिंकी, दिया, सोनी, राधा आदि मौजूद रहे I

एसटीपी के विरोध में ग्रामीणों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ 

ऋषिकेश। नकरौंदा में एसटीपी के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी है। वे क्षेत्र में आबादी के पास एसटीपी को लेकर आक्रोशित है। मंगलवार को लोगों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। मंगलवार को नकरौंदा में ग्रामीणों का धरना 60वें दिन भी जारी रहा। 60वें दिन प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को आज पूरे 60 दिन हो गए हैं।

परंतु सरकार का कोई भी प्रतिनिधि 60 दिन से अपना घर बार छोड़कर आंदोलन कर रही महिलाओं का हाल पूछने नहीं आया। ग्रामीण किसी भी कीमत पर आबादी क्षेत्र में एसटीपी नहीं बनने देंगे। मौके पर रोहित पांडे, देवेंद्र नेगी, शंभू सेमवाल, चंद्रपाल बिष्ट, अमन दीप, विनोद राणा, बलवीर सिंह, सोहन सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह नेगी, मनजीत रावत आदि उपस्थित रहे।

चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने स्कूटर और मंदिर से चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो दिन पूर्व सिमलास ग्रांट, दूधली निवासी हेमा बोरा ने स्कूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

इसी दिन नागल ज्वालापुर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र नाथी राम ने बताया कि उनके घर के मंदिर से चोर ने मूर्ति, माता की सोने की नथ, टॉप्स, गले का पेंडल, चांदी का सामान सहित नगदी चुरा ली है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की।

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एक युवक को लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र स्व. आलम सिंह निवसी झडौंद, डोईवाला के रूप में हुई है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की गई तो किसान मोर्चा  करेगा  आंदोलन : बाजवा 

ऋषिकेश। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है। अगर जल्द ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की गई तो किसान मोर्चा आंदोलन करेगा। मंगलवार को डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने प्रेस वार्ता की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में विफल साबित हो रही है। डोईवाला में दिनदहाड़े डकैती, हरिद्वार जिले में पुलिस के साथ गोलीकांड और उधम सिंह नगर में ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख की पत्नी को गोली मारा जाना इसका उदाहरण है। वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश के अधिकांश शहरों में जगह-जगह चोरियां और छीना झपटी की वारदातें प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।

प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति भय के माहौल में जी रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करे, अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगा। मौके पर श्री गुरु सिंह सभा डोईवाला के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, इंद्रजीत सिंह लाडी, सुनीता बाजवा, दारा दलेर सिंह, सुरेश कुमार उर्फ बब्बू, सनी बाजवा आदि मौजूद रहे।

तीर्थनगरी ऋषिकेश में 20 लोगों में डेंगू की पुष्टि

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों के 20 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। आठ मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। सरकारी अस्पताल ऋषिकेश की ओपीडी में तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी, शरीर में लाल रंग के चकत्ते आदि की शिकायत लेकर लोग लगातार पहुंच रहे हैं। डेंगू की आशंका में डॉक्टर की परीक्षण की सलाह के बाद मंगलवार को ओपीडी में आए 35 लोगों ने जांच करवाई। पैथोलॉजी लैब ने दोपहर बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की।

इसमें 20 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि ढालवाला निवासी 22 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय महिला, 3 वर्षीय बालक में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीस बीघा में 20 वर्षीय युवक, 10 वर्षीय बालिका, आईडीपीएल में 23 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय युवक भी डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।

जबकि चंद्रभागा में 18 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती, काले की ढाल में 17 वर्षीय किशोरी, 36 वर्षीय महिला, सोमेश्वरनगर में 66 वर्षीय पुरुष, पशुलोक में 45 वर्षीय महिला, शिवाजीनगर में 18 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय महिला, घाट रोड में 17 वर्षीय किशोर, मनीराम रोड में 6 महीने का बालक, ढालवाला में 22 वर्षीय युवती, शिवाजीनगर में 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आठ मरीजों की बिगड़ी हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

Share this story