Uttarakhand News Bulletin-04 : अगस्त में होगी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु, जानिए पौड़ी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-04 : The process of recruitment of Agniveers will start in August, know all such small and big news of Pauri

Uttarakhand News Bulletin-04 : अगस्त में होगी अग्निवीरों की भर्ती  प्रक्रिया शुरु, जानिए पौड़ी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

पौड़ी। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगस्त महीने में कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करता हैं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के किसी भी तरह के विरोध से बचें। भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे में विरोध करते हुए पाया गया उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने अगस्त माह में कोटद्वार स्थित कोडिया कैंप में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग वहां मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात रखें।

साथ ही उन्होंने ऊर्जा निगम को बिजली व्यवस्था, नगर निगम को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था, परिवहन विभाग को भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लाने तथा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पौड़ी में बारिश से स्टेट हाइवे सहित 33 सड़कें बंद

पौड़ी। पौड़ी जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण एक स्टेट हाईवे भिकायासैंण-बूगीधार-मेहलचौरी -चौखुटिया सहित 33 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। बंद सड़कों में एक मुख्य जिला मार्ग मैठाणा घाट- रसिया महादेव- नौलापुर भी शामिल है। बंद होने वाली सड़कों में से चार सड़के ऐसी भी जिन पर शनिवार तक ही यातायात बहाल हो सकता है। अधिकतर ग्रामीण सड़कों के यातायात के लिए बंद हो जाने के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की आवाजाही बाधित हो गई है।

हालांकि लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। लगातार बारिश के कारण सड़कों को खोलने में दिक्कत हो रही है। सड़क एक बार खुलने के बाद दुबारा फिर बाधित हो जा रही है। गुरुवार की सुबह से ही जिले में बारिश का सिलसिला जारी रहा। तेज बारिश के कारण सड़कों पर भारी मलबा और बोल्डर आ जाने से सड़के यातायात के लिए बाधित हो गई है। पाबौ डिवीजन में आधा दर्जन सड़कों पर बारिश के कारण यातायात गुरुवार को ठप रहा।

हालांकि लोनिवि ने बंद सड़कों को खोलने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया था। पाबौ लोनिवि के ईई कलम सिंह ने बताया कि डिवीजन की 5 सड़कों को शाम तीन बजे तक खोल दिया गया है। अन्य दो सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। वहीं जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ही 15 सड़के बारिश के कारण बंद हुई है।

बंद सड़कों में डुगरीपंथ-छातीखाल, सौंड-गजेली, नोडखाल-नांद, हल्दूखाल-कमान्दा, थलीसैंण-मुसेटी, -धाधणखेत, श्रीकोटखाल-रीठाखाल, चोपड्यूं-सरणा, स्योली कांडा-घंडियाली-करतोली, चैरी-मंथगांव, तिरपालीसैंण-डुगरी, पैठाणी-मलूंड, पैठाणी-थापली, बाली-मथाणा आदि सड़के शामिल है।

इनमें कुंणधार-कलुण, डाबखाल, सासौ-मासौ सहित चार सड़के ऐसी है जो शनिवार तक ही यातायात के लिए खुल सकेगी। लोनिवि के मुताबिक इन सड़कों पर कई स्थानों पर मलबा आने के साथ ही पुश्ते भी टूटे है। पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बंद सड़कों को त्वरित गति से खोलने के निर्देश दिए है।

जिले में अभी तक सर्वाधिक बारिश 57 एमएम पौड़ी तहसील में रिकार्ड की गई है और सबसे कम 3 एमएम सतपुली में हुई है। कोटद्वार में 15, धुमाकोट में 12, चाकीसैंण में 10 और चौबट्टाखाल तहसील में 12 एमएम के साथ ही लैंसडौन, थलीसैंण व यमकेश्वर में 5-5 एमएम बारिश हुई है।

समूहों की सीसीएल लिमिट स्वीकृत की

पौड़ी। परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय द्वारा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड पौड़ी, बैंक आफ बड़ोदा पौड़ी, पंजाब नेशनल बैंक, खाण्डयूसैंण शाखाओं में आयोजित कैंपों में प्रतिभागी समूहों को एनआरएलएम योजना के तहत बैंक सुविधा कैश क्रेडिट लिमिट के लाभ, ब्याज उपादान की जानकारी दी गई।

सभी बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। कैंप में डीसीबी पौड़ी में 5, पीएनबी पौड़ी 1, पीएनबी खाण्डयूसैंण 5, बैंक आफ बड़ोदा में 5 समूहों को एक-एक लाख की सीसीएल लिमिट स्वीकृत की गई।

कैंप में शाखा प्रबंधक रविंद्र रावत, हरीश बिष्ट, शैलेश नौटियाल, सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश नेगी, धनंजय प्रसाद, भारत बुटोला, प्रियंका, शांति आदि शामिल रहे।

सूचना का अधिकार अधिनियम की दी जानकारी

पौड़ी। सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला के नोडल एवं पीएम स्वजल दीपक रावत ने लोक सूचना अधिकारियों, विभागीय अपीलीय अधिकारियों को आरटीआई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रेक्षागृह में आयोजित सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लोक सूचना अधिकारियों को आरटीआई के तहत निहित प्रावधानों, नियमों की गहनता से जानकारी प्राप्त करने को कहा।

कहा कि कार्यशाला में आरटीआई के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा जो भी जानकारी दी जा रही है। लोक सूचना अधिकारी उस जानकारी को ध्यान से सुने जिससे सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना मांगे जाने पर सटीक व शुद्ध रूप में सूचना उपलब्ध कराई जा सके।

पुलिस ने दी ग्राम प्रहरियों को जानकारी

पौड़ी। मानसून सीजन के मद्देनजर पर्याप्त एतियात बरतने और आवश्यक कदम उठाने को लेकर थाना धुमाकोट में ग्राम प्रहरियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 15 गांव से ग्राम प्रहरियों ने हिस्सा लिया। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बैठक में ग्राम प्रहरियों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि मानसून में कई तरह की पेरशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्राम प्रहरियों को चाहिए कि वह जहां आवश्यकता हो वहां पुलिस का सहयोग ले और किसी भी तहर की आपदा के दौरान पुलिस को समय से सूचित करे ताकि बचाव को लेकर त्वरित गति से कदम उठाएं जा सके। बताया कि मसलन किसी गांव के समीप सड़क दुर्घटना की सूचना मिले तो उसी समय घटना के बारे में पुलिस को भी बताया जाए और राहत एवं बचाव का काम पुलिस के साथ किया जाए।

गांव के नजदीक सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने व अन्य प्रकार की सूचना हो तो पुलिस को बताया जाए। इसके लिए ग्राम प्रहरियों का एक व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमें सूचना के साथ ही फ़ोटो व स्थान का नाम आदि भेजा जा सकता है।

वर्तमान में थाना धुमाकोट अंतर्गत हल्दुखाल व मुजरा बैंड के नजदीक सड़क का पुस्ता बारिश से टूटा है। इस सम्बंध में एसडीएम धुमाकोट के माध्यम से लोनिवि सूचना दी गई है। बैठक में रिंगलटी, देवलधर, टांडयू, गौला तल्ला, गौला मल्ला बसौली, तलाई, स्वालखैत, भौन, कफलटण्डा, पिपली आदि गांवों के ग्राम प्रहरियों सहित पुलिस अफसरों और जवानों ने हिस्सा लिया।
 

Share this story