Uttarakhand News Bulletin-19 : रुड़की में सीएम धामी ने पहली ड्रोन फैक्ट्री का उद्घाटन किया, जानिए रुड़की की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-19 : CM Dhami inaugurated the first drone factory in Roorkee, know all such small and big news of Roorkee

Uttarakhand News Bulletin-19 : रुड़की में सीएम धामी ने पहली ड्रोन फैक्ट्री का उद्घाटन किया, जानिए रुड़की की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तकनीकी जीवन को आसान बनाती है। ड्रोन के जरिए सामाजिक बदलाव के लिए उन्होंने जनता से सुझाव आमंत्रित किए। रुड़की के रामनगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में उत्तराखंड की पहली और देश की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माण फैक्ट्री का सीएम ने उद्घाटन किया।

1936 में रोटर ग्रुप ऑफ कंपनी की यह फैक्ट्री है। फैक्ट्री संचालक साजिद अंसारी ने उत्तराखंड में 150 करोड़ के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तरखंड के 100 इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। फैक्ट्री में हर माह 150 से अधिक सर्वेक्षण ड्रोन और सेना के लिए 50 से अधिक एडवांस ड्रोन बनाने की क्षमता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प और विजन है कि भारत ड्रोन तकनीकी में विश्व में नंबर एक बने। इस तरह के उद्यम इसे आगे बढ़ाएंगे। देश लगातार आगे बढ़ रहा है। हथियारों का हम अब निर्यात भी करने लगे हैं।

ड्रोन तकनीकी उत्तराखंड के लिए बेहद लाभदायक है। मानसून में कई जगह सड़क टूट जाती है। वहां भी ड्रोन तकनीकी काम आ सकती है। कोरोना काल में इस तकनीकी का उपयोग किया गया। केदारपुरी में ड्रोन तकनीकी की मदद से प्रधानमंत्री हर माह वहां के कामों की प्रगति को देखते हैं।

ड्रोन के सामाजिक लाभ के लिए सीएम ने जनता से सुझाव मांगे। सीएम बोले, जो सुझाव बेहतर होंगे उन्हें अमल में लाया जाएगा। सरकार विकल्प रहित संकल्प के तहत काम कर रही है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

अब ड्रोन तकनीकी में भी रुड़की का नाम होगा। इस दौरान आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी, झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, उद्यमी एचएम कपूर, पूर्व राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से बीबी गुप्ता, राकेश मित्तल, एक्यू अंसारी, राजकुमार शर्मा, केतन भारद्वाज, नवीन गुलाटी, भरत कपूर, प्रवीण मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।

आरक्षण सूची देखने को लगी रही भीड़

रुड़की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची देखने को लेकर दिनभर ब्लॉक प्रांगण में क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। कई ग्रामीण रक्षण सूची अपने गांव की ग्राम प्रधान पद और अन्य पद पर आरक्षित देख मायूस भी दिखाई दिए।

इसके चलते ब्लॉक क्षेत्र के करीब 20 ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों की आरक्षण को लेकर आपत्तियां भी दाखिल हुई। आपत्ति दाखिल करने वाले लोगों का भी एडीओ पंचायत कार्यालय पर तांता लगा रहा।

ट्रेन से टकराकर ग्रामीण की मौत

रुड़की। लक्सर के गांव केहड़ा निवासी चालीस वर्षीय रवि कुमार पुत्र सोहन सिंह खड़ंजा कुतुबपुर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जेब में रखे आधार कार्ड से मृतक की पहचान कराई। एसआई यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिजली के तारों में उलझने से ट्रक में लगी आग

रुड़की। कस्बे की एक गली से गुजर रहे ट्रक में बिजली के तारों में उलझ कर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया और घटना की पुलिस को सूचना दी गई। झबरेड़ा-मंगलौर रोड पर रविदास मंदिर से झबरेड़ी गांव के मार्ग से एक ट्रक जा रहा था।

थोड़ी दूरी पर ही ट्रक की छत से बिजली के तार उलझ गए। इससे बिजली के तार और पोल ट्रक के ऊपर जा गिरे और ट्रक में आग लग गई। ट्रक शीशे से लोड था। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर पानी से ट्रक में लगी आग को बुझाकर आग पर काबू पाया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तारों में फंसे ट्रक को निकालने की कोशिश की लेकिन ट्रक नहीं निकल पाया। इस दौरान बिजली सप्लाई बाधित हो गई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बिजली के तारों में ट्रक उलझने से ट्रक में आग लग गई थी।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर बिजली के तार और पोल को हटाने के बाद ट्रक को निकाला गया। ट्रक को सीज कर दिया गया है।

दस घंटे की अघोषित बिजली कटौती से लोग रहे परेशान

रुड़की। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में करीब दस घंटे की बिजली कटौती से आम जनता, व्यापारी, किसान और उद्यमी परेशान हैं। लगातार कटौती से लोगों में गुस्सा बना हुआ है। कस्बा झबरेड़ा सहित इकबालपुर, लखनौता चौराहा क्षेत्र के गांवों में बिजली का संकट कम नहीं हो रहा है।

किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह, बीरम सिंह, नितिन, रोहित, कुलदीप, राजपाल, जयपाल, कपिल, रोहतास, सुलेमान, जयवीर, डॉ. सुरेश चौधरी, मुकेश कश्यप, इंद्रेश मोती, साबिर, जुल्फिकार, अमित आदि का कहना है कि ऊर्जा निगम द्वारा बिजली की अत्यधिक कटौती की जा रही है। कहा कि कटौती ऐसे समय पर की जा रही है जब गर्मी अपने पूरे चरम पर है। गुरुवार रात में लगभग 10 घंटे बिजली कटौती होने से लोग रातभर सड़कों व छतों पर टहलते रहे।

छोटे उद्यमियों के बिजली से होने वाले कार्य भी ठप पड़े हैं। बरसात के मौसम में भी बारिश न होने के कारण किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है। किसान को फसल में सिंचाई करने के लिए जितनी बिजली सप्लाई की आवश्यकता होती है, उतनी सप्लाई नहीं की जा रही है।

झबरेड़ा विद्युत उपखंड के अवर अभियंता जंबल सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे बिजली की आपूर्ति रहती है वैसे ही कस्बा तथा क्षेत्र में विद्युत सप्लाई दी जाती रहती है। लाइन में कोई दिक्कत आने पर ही लाइन बंद की जाती है।

कांग्रेस ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा

रुड़की। रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम रही है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका गया।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है। आज किसान, व्यापारी, युवा, महिलाएं, मजदूर, कर्मचारी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं। महंगाई चरम पर है। बेरोजगारों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है।

लेकिन सरकार जहां गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है, वहीं हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है। महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय जनता को बरगलाने के लिए केवल वायदे करती है।

जब वह सत्ता में आती है तो महंगाई पर रोक तक नहीं लगा पाती। आम लोग महंगाई से परेशान है। रसोई में उपयोग की हर चीज महंगी हो गयी है। इस दौरान पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, डॉ. श्याम सिंह नागियान, सुभाष सैनी, सुरेश चंद शर्मा, राजकुमार सैनी, श्रवण गोस्वामी, भूषण त्यागी, चौधरी राजबीर सिंह रोड, मकसूद अहमद, दीपक चौहान, उम्मेद गाजी, जाकिर हुसैन, लवी त्यागी, पप्पू कमलेश, सुशील कश्यप, कर्मचारी नेता नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई

रुड़की। शुक्रवार को लक्सर पुलिस ने नगर और देहात में गठित की गई शांति समिति पदाधिकारियों और क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की बैठक लेकर बकरीद और कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी मदद मांगी।

हिदायत दी कि माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। जुलाई में बकरीद के साथ ही कांवड़ मेले का आयोजन होना है। शुक्रवार को पुलिस ने त्योहारों को लेकर नगर व देहात क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अन्य जिम्मेदार लोगों की बैठक ली।

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि त्योहा आपसी मेल जोल बढ़ाने के लिए होते हैं। लेकिन अक्सर शरारती तत्व छोटी मोटी बात पर लोगों को उकसाते हैं। इसी तरह कई बार बड़ी घटना हो जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगी।

एसएसआई अंकुर शर्मा ने सोशल मिडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। कहा सोशल मीडिया पर कोई मैसेज आए, तो उसे फारवर्ड करने से पहले उसके तथ्यों की पुष्टि जरूर करें, अन्यथा ऐसे मैसेज भेजने पर कानून में सख्त सजा का प्रावधान है।

उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को भी इसकी जानकारी देने की अपील लोगों से की। लोगों ने पुलिस को सहयोग का भरोसा दिलाया। एसआई नरेंद्र तोमर और प्रेम प्रकाश शाह ने भी जरूरी बातें बताई।

बैठक में अतुल गुप्ता, शादाब अली, ताहिर हसन, मौहम्मद आरिफ, मंगता हसन, युद्धराज, अजय कुमार, राजेंद्र वर्मा, सचिन कुमार, राजू रायसी, प्रवीण कुमार, मोहम्मद इकबाल, संजय कुमार, रियाजुल सहित काफी लोग मौजूद थे।

Share this story