Uttarakhand News Bulletin-29 : बिना लाइसेंस चल रही मांस की दुकानों को कराया बंद, जानिए श्रीनगर गढ़वाल की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-29 : Unlicensed meat shops were closed, know all such small and big news of Srinagar Garhwal

Uttarakhand News Bulletin-29 : बिना लाइसेंस चल रही मांस की दुकानों को कराया बंद, जानिए श्रीनगर गढ़वाल की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

श्रीनगर गढ़वाल। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि अभी नगर निगम द्वारा मीट-मांस की 16 दुकानों को एनओसी दी गई है। दुकान संचालन करने वालों ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लाइसेंस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी किसी के पास लाइसेंस नहीं है। बिना लाइसेंस के दुकान संचालन की सूचना पर शनिवार को विभाग की ओर से दुकानें बंद करा दी गई थी।

उधर, भाजपा धार्मिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विभोर बहुगुणा ने श्रीनगर में बिना लाइसेंस के मांस की दुकानों के संचालन पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

लायंस क्लब ने डॉक्टरों को सम्मानित किया

श्रीनगर गढ़वाल। लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में शहरवासियों के लिए बेहतर सुविधा देने पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र धिरवाण, संरक्षक राजीव विश्नोई, उपाध्यक्ष वासुदेव कंडारी एवं सचिव सुमन जोशी व दिनेश पटवाल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर डॉक्टरों को सम्मानित किया।

कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की अच्छी टीम की बदौलत आज लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल रही है। क्लब के सदस्यों ने अस्पताल के एमएस एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग, डॉ. नेहा, डॉ. मेहतकांत, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. अजय गोयल, डॉ. मारिस, डॉ.सोनाली, डॉ. हेमा, डॉ. धीरज, डॉ. सुरेश कोठियाल, डॉ. गुंजन उपाध्याय को सम्मानित किया।

श्रीनगर में दो केंद्रों पर हुई जीएनएम व एएनएम की परीक्षा

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय नर्सिंग प्रवेश परीक्षा श्रीनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व मेडिकल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई।

प्रथम पाली में हुई जीएनएम परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 171 तथा मेडिकल कॉलेज में 161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि द्वितीय पाली में हुई एएनएम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में 169 व मेडिकल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 170 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

चिकित्सा शिक्षा विवि के प्रतिनिधि मनोज ने बताया कि दोंनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
 

Share this story