Uttarakhand News Bulletin-32 : कांवड़ मेला सिर पर और रेलवे स्टेशन पर खामियां ही खामियां, जानिए रुड़की की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-32 : The only flaws on the head of Kanwar Mela and at the railway station, know all such small and big news of Roorkee

Uttarakhand News Bulletin-32 : कांवड़ मेला सिर पर और रेलवे स्टेशन पर खामियां ही खामियां, जानिए रुड़की की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें... 

रुड़की।  ए श्रेणी के रुड़की रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। कोच इंडीकेशन पोल, वाईफाई और अन्य चीजों में खामियां ही खामियां हैं। डीएफएमडी भी शोपीस बने हुए हैं। कांवड़ यात्रा को शुरू होने में चंद ही दिन बाकी हैं, लेकिन रुड़की रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाएं यात्रियों को नहीं मिल पा रही हैं।

ओवर ब्रिज के पास लगे करीब सात कोच इंडीकेशन पोल खराब हैं। प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी और शौचालय की सुविधाएं तो हैं, लेकिन प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक भी शौचालय नहीं है। यात्रियों को ब्रिज पार कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आना पड़ता है।

इसके अलावा माल गोदाम की ओर जाने के लिए भी कोई ब्रिज नहीं बना हुआ है। मजबूरन गोदाम कर्मचारियों और यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर तीन से दूसरी ओर जाने के लिए लाइन पार करनी पड़ती है, जिससे हादसों का भी खतरा बना रहता है। जबकि रुड़की रेलवे स्टेशन से देश-विदेश के यात्री आवागमन करते हैं।

आने वाले समय में कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। व्यवस्था के मद्देनजर रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं नाममात्र की हैं। सालों से स्टेशन के वाईफाई के सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं। जिस वजह से यात्रियों को वाईफाई की सुविधा भी स्टेशन पर नहीं मिल रही है।

आईडब्ल्यू विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बृजमोहन ने बताया कि स्टेशन पर जो कमियां है उनको जल्द दुरुस्त किया जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (दूर संचार) जय बहादुर यादव ने बताया कि उन्हें तीन दिन ही पूर्व नई तैनाती मिलती है। स्टेशन पर कहां किस स्तर से कमियां हैं उनकी जानकारी जुटाकर दुरुस्त कराया जाएगा।

बारात नहीं लाने पर दूल्हा समेत छह पर मुकदमा दर्ज

रुड़की।  दहेज़ की मांग पूरी होने नहीं होने पर बारात नहीं पहुंची। तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे समेत छह लोगों के खिलाफ देहज मांगने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की शादी डालूवाला खुर्द निवासी मोहन सिंह पुत्र रमेश सिह के साथ तय हुई थी।

सगाई में 1. 51 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर और परिवार के लिए कपड़े दिए थे। सात जुलाई को मढ़ा और आठ जुलाई को बारात आनी थी। परिवार के सभी लोग शुक्रवार को शादी की तैयारी में जुटे हुए थे और बारात आने का इंतजार कर रहे थे।

दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। देहज में एक कार और 11 लाख रुपये नगद मांगने लगे। दुल्हन के पिता ने कार और नगद राशि देने से इनकार कर दिया तो दूल्हे के परिवार वालो ने फोन बंद कर दिए। दोपहर दो बजे के आसपास गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी की बारात नहीं आ रही है।

पुलिस ने दूल्हा मोहन सिंह, उसके पिता रमेश,माता पाटो देवी, शुशील सिंह, कमल सिंह और अमरपाल के खिलाफ के मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पहाड़ों पर बारिश से उफनाई गंगा, प्रशासन मुस्तैद

रुड़की।  पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण शुक्रवार रात से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। खतरे की आशंका को देख प्रशासन जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव की तैयारी में जुट गया है। गंगा के आसपास बसे गांवों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

बाढ़ चौकियों में तैनात कर्मचारियों को भी 24 घंटे चौकी पर मौजूद रहने की हिदायत दी गई है। हरिद्वार में भले ही अभी एक बार भी अच्छी बरसात नहीं हुई है, लेकिन पहाड़ में लगातार बारिश हो रही है। इसी बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में रात से बढ़ोतरी हो रही है।

जिला फ्लड कंट्रोल रूम से जलस्तर में बढ़ोतरी होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने रात में ही लक्सर, हरिद्वार, रुड़की और भगवानपुर तहसील को एलर्ट करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही तहसील प्रशासन के साथ ही लक्सर और खानपुर की पुलिस ने भी गंगा व सोलानी नदी के आसपास के गांवों में घूमकर लोगों को जलस्तर बढ़ने की जानकारी देकर अपना सारा जरूरी सामान सुरक्षित जगह पर रखने की अपील की।

साथ ही ग्रामीणों को गंगा या सोलानी नदी से सटे खेतों में न जाने की भी हिदायत दी गई है। एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी चेतावनी के निशान से भी नीचे है। फिर भी राहत, बचाव कार्यों की तैयारी की गई है।

बताया कि लक्सर में माड़ाबेला, गोवर्धनपुर, बालावाली व भिक्कमपुर की चारों बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में 24 घंटे की ड्यूटी लगा दी गई है। हर दो घंटे बाद उनसे स्थिति की रिपोर्ट ली जा रही है। बताया कि जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों को दूसरी जगह ले जाने के लिए राहत शिविर भी चिन्हित कर लिए गए हैं।

उमस भरी गर्मी से मिली राहत

रुड़की।  कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को शनिवार को राहत मिली। बारिश झमामझ तो नहीं हुई, लेकिन हल्की बारिश के साथ दिन भर घने बादल छाने और हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। एक ही दिन में तापमान सात डिग्री तक गिर गया। मानसून आने की घोषणा के अगले दिन रुड़की में तीस जून को झमाझम बारिश हुई थी।

जुलाई में अब तक बीच-बीच में बूंदा-बांदी ही हुई। उससे उमस और बढ़ गयी। लोग उमस और गर्मी से बेहद परेशान थे। लगातार बढ़ते तापमान और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा था।

शनिवार को सुबह से घने बादल छाए रहे। इसके साथ ही हवा भी चलने से लोगों को राहत मिली। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बारिश शुरू हुई। करीब दस मिनट ही बारिश हुई। लेकिन काले घने बादल छाए रहे और हवा चलती रही। इससे उमस में कमी आयी। बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रही।

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग झमामझ बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आईआईटी रुड़की स्थित कृषि मौसम वेधशाला के अनुसार शनिवार को रुड़की में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। 0.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।

बीच-बचाव कराने पर दुकानदार को पीटा

रुड़की।  दुकानदार को मारपीट में बीच-बचाव कराने पर जमकर पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को गणेशपुर निवासी नकली सिंह ने तहरीर देकर बताया कि चार जुलाई को उसकी दुकान के बाहर एक कार खड़ी की थी।

इस बीच कार में सवार ने दरवाजा खोला तो पीछे से आ रहा बाइक सवार गिर गया था। कार से चार-पांच युवक बाहर निकले और बाइक सवार से उलझ पड़े। दोनों पक्षों में कहासुनी पर मारपीट हो गई थी। बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचा तो कार सवारों ने जमकर पीटा।

जिसमें घायल हो गया। शोर शराबा होने पर कार सवार जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बिजली चोरी में 10 लोगों पर केस

रुड़की।  ऊर्जा निगम ने थाना झबरेड़ा में बिजली चोरी की तहरीर देकर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। अवर अभियंता जम्मल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा निगम की टीम ने गांव बूढ़पुर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की थी।

गांव में विद्युत चोरी करते हुए रविंदर, बालेंद्र, धूम सिंह, सोम, सरला, राजपाल, चंद्रपाल तथा लाठर देवा शेख तैयब अहमद, इकबाल, रसीला को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने सभी के विद्युत केबल जप्त कर लिए हैं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बारिश के लिए हवन-पूजन कर प्रार्थना की

रुड़की।  क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए गणेशपुरवासियों ने भूमिया खेड़ा पर पूजन और हवन किया। बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान युवाओं ने क्षेत्र की परिक्रमा की और भंडारे का आयोजन किया।

रुड़की के गणेशपुर स्थित भूमिया खेड़ा पर शनिवार सुबह से ही लोगों की भीड़ पूजन के लिए लगी रही। वहीं क्षेत्रवासियों ने एकत्र होकर हवन पूजन किया। जिसमें क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। इसके साथ ही इंद्रदेव से बारिश के लिए भी प्रार्थना की।

हवन पूजन के बाद युवा एकत्र होकर शंख और मंजीरे बजाते हुए नंगे पैर गणेशपुर क्षेत्र की परिक्रमा पर निकले। परिक्रमा भूमिया खेड़ा स्थल से प्रारंभ होकर शेखपुरी, मालवीय चौक, गणेशपुर पुल, रेलवे स्टेशन तिराहा, गीतांजलि विहार गणेशपुर होते हुए उसी स्थान पर संपन्न हुई।

उसके बाद खेड़ा स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में चौधरी नेत्रपाल सिंह, चौधरी कलम सिंह, संजय तोमर गुड्डू, जितेंद्र तोमर, उत्तम सिंह, विपिन कुमार, अनिल तोमर, संदीप, श्रीकांत, रविकांत, अनिल, रवि तोमर, मेघराज सिंह, संदेश, शिवकुमार, राहुल तोमर, देवराज तोमर, अमित तोमर आदि मौजूद रहे।

Share this story