Pauri News Today 18th May 2023 : फटाफट अंदाज़ में जाने पौड़ी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें

प्रदेश में पहली बार हुआ लेप्रोस्कोपिक असिस्टेड नीडल हर्निया रिपेयर का सफल ऑपरेशन, आगे पढ़ें पौड़ी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Pauri News Today 18th May 2023 : फटाफट अंदाज़ में जाने पौड़ी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें

द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल में इंगुइनल हर्निया से पीड़ित 6 साल के बच्चे का लेप्रोस्कोपिक असिस्टेड नीडल हर्निया रिपेयर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा पूर्णतया स्वस्थ है। अस्पताल की डिप्टी मैनेजर प्रीति बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में एक निकटवर्ती गांव का 6 वर्षीय बच्चा 15 मई को में अपनी मां के साथ आया था।

चिकित्सक की जांच पर मरीज को इंगुइनल हर्निया पाया गया। अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ मयंक ने 6 वर्षीय बच्चे का मंगलवार 16 मई को लेप्रोस्कोपिक असिस्टेड नीडल हर्निया रिपेयर ऑपरेशन किया गया। उन्होंने दावा किया कि यह ऑपरेशन उत्तराखंड के किसी अस्पताल में पहली बार किया गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों कार्रवाई करें: डीएम

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने परिवहन सहित राजस्व और पुलिस संयुक्त अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभिन्न कार्यशालाओं में फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों के आंकड़े भी देने के निर्देश दिए।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने एमवी ऐक्ट के तहत कार्रवाई करने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस माह में शराब पीकर वाहन संचालित करने वाले चालकों के 100 चालान अनिवार्य रुप से करें। कहा कि शराब पीकर वाहन चालाना सबसे अधिक घातक है, क्योंकि शराब पीकर चालक के वीजन व निर्णय लेने की क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

डीएम ने सभी उप-जिलाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के ऑटो वर्कशॉप से वाहनों के फिटनेस के आंकड़े प्राप्त कर अगली बैठक में देना सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के फिटनेस का पारदर्शी व सटीक डाटा उपब्लध हो सके। बैठक में बताया गया कि अप्रैल में जिले में 7 सड़क दुर्घनाएं हुई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत और 9 लोग घायल हुए हैं। धुमाकोट, लैंसडौंन व दुगड्डा क्षेत्रों में 13 किलोमीटर से अधिक क्रश बेरियर लगाएं गए है।

जनवरी से अप्रैल तक एमवी एक्ट में 4064 वाहनों के चालान किए गए । जिसमें से पुलिस ने 3182 व परिवहन ने 882 चलान किए। बैठक में एसएसपी श्वैता चौबे, एसई लोनिवि पीएस बृजवाल, एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार, ईई लोनिवि डीएस कुटियाल, डीपी नौटियाल व पीएस बिष्ट, आरटीओ अनिता चंद, डीडीएमओ दीपेश काला, ईओ पालिका गौरव भसीन आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड की लोक परंपरा ऐपण चित्रकला से रूबरू होंगे मेहमान

लक्ष्मणझूला में होने वाले जी 20 कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य की पारंपरिक व पौराणिक लोककला ऐपण चित्रकला के माध्यम से जागरूकता भी की जाएगी। एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में होने वाले जी 20 कार्यक्रम के तहत थाना लक्ष्मणझूला परिसर की दीवारों पर उत्तराखण्ड ऐपण चित्रकला का प्रयोग करते हुए साइबर फ्रॉड, महिला सम्बन्धी अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल, यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि इससे उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति कला ऐपण का देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में काफी प्रचार-प्रसार होगा| वर्तमान में लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पहाड़ी धरोहर ऐपण चित्रकला की काफी सराहना की जा रही है। किसी त्यौहार और शुभ कार्यो के अवसर पर चावल, गेरु, हल्दी, जौ और रोली से भूमि और दीवारों पर बनायी जाने वाली चित्रकला ऐपण कहलाती है। जो उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व लोक परंपरा है| ऐपण चित्रकला को आध्यात्मिक एवं सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है।

अनुपस्थित रहने वाले परिचारक को किया निलंबित

शिक्षा विभाग ने राइंका के एक परिचारक को डयूटी से अनुपस्थित रहने व उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए है। परिचारक को डयूटी से अनुपस्थित रहने तथा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में निलंबित किया है। डीईओ ने निलंबन आदेश जारी करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कोट को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के भीतर जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

परिचारक सुशील कुमार व्यवस्था पर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाबौ में व्यवस्था पर तैनात था। उप शिक्षा अधिकारी पाबौ ने उसे सात दिसंबर 2022 को मूल स्कूल जीआइसी बिशल्ड के लिए कार्यमुक्त कर दिया। लेकिन उसने स्कूल में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। स्कूल में अनुपस्थित रहने पर 27 दिसंबर 2022 को उप शिक्षा अधिकारी पाबौ द्वारा परिचारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया लेकिन परिचारक द्वारा नोटिस का कोई जबाव विभाग को नहीं दिया गया।

इस बीच परिचारक बीते 9 मार्च से 26 अप्रैल तक स्कूल से भी अनुपस्थित रहा। बीते मार्च महीने में माध्यमिक स्कूलों में परिषदीय परिक्षाओं के सफल संचालन के लिए परिचारक की तैनाती जीआईसी बिशल्ड से जीआईसी चम्पेश्वर में की गई लेकिन जीआईसी चम्पेश्वर के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि उक्त परिचारक केवल एक दिन उपस्थित हुआ। इस बीच परिचारक को नोटिस भी दिए गए। लेकिन विभागीय अधिकारी को कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला।

इस संबंध में उप शिक्षा अधिकारी पाबौ अमित चौहान ने परिचारक के प्रथम जांच की आख्या कार्रवाई की संस्तुति के साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी को भेजी । मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ बेसिक ने जीआईसी बिशल्ड के परिचारक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया है।

समय पर काम पूरा नहीं किया तो वेतन रोका जाएगा

जल जीवन मिशन की बैठक में डीएम ने अफसरो को सख्त चेतावनी दी कि 15 जून तक निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं होने पर वेतन में रोक लगा दी जाएगी। डीएम ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम डा.आशीष चौहान ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यो को 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम ने सभी अधिशासी अभियंताओं को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निेर्देश दिए। कहा कि सख्त चेतावनी दी है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा नहीं करने वाले अफसरों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत कुल 2764 कार्यों में से 1852 कार्य पूरे हो चुके हैं। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्व, एसई जल संस्थान प्रवीण सैनी, ईई जल संस्थान एसके रॉय, पीएम स्वजल दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

समय पर काम पूरा नहीं किया तो वेतन रोका जाएगा

जल जीवन मिशन की बैठक में डीएम ने अफसरो को सख्त चेतावनी दी कि 15 जून तक निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं होने पर वेतन में रोक लगा दी जाएगी। डीएम ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम डा.आशीष चौहान ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यो को 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम ने सभी अधिशासी अभियंताओं को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निेर्देश दिए। कहा कि सख्त चेतावनी दी है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा नहीं करने वाले अफसरों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत कुल 2764 कार्यों में से 1852 कार्य पूरे हो चुके हैं। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्व, एसई जल संस्थान प्रवीण सैनी, ईई जल संस्थान एसके रॉय, पीएम स्वजल दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

Share this story