ऋषिकेश : गदेरे में कैंप के साथ बहा कर्मचारी, काफी मशक्कत के बाद SDRF ने शव किया बरामद

कर्मचारियों ने बामुश्किल किसी तरह से जान बचाई, लेकिन गौतम पुत्र बलबीर सिंह निवासी बडल, नरेंद्रनगर उफान की चपेट में आकर लापता हो गया। 
ऋषिकेश : गदेरे में कैंप के साथ बहा कर्मचारी, काफी मशक्कत के बाद SDRF ने शव किया बरामद  

ऋषिकेश। शिवपुरी में बडल गांव के पास गदेरे के उफान में एक कैंप बह गया। इस दौरान एक कर्मचारी भी उफान की चपेट में आकर लापता हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाकर कर्मचारी का शव बरामद कर लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, कैंप मालिक ने लाखों के नुकसान का दावा किया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात बडल गांव के पास एक कैंप के नजदीक से होकर गुजर रहे गदेरे में उफान आ गया।

अचानक आए पानी और मलबे के सैलाब में कैंप बह गया। कर्मचारियों ने बामुश्किल किसी तरह से जान बचाई, लेकिन गौतम पुत्र बलबीर सिंह निवासी बडल, नरेंद्रनगर उफान की चपेट में आकर लापता हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रातभर गौतम की तलाश में गदेरे के साथ आसपास सर्च अभियान चलाया। मंगलवार सुबह गौतम का शव कैंप के नजदीक से ही बरामद कर लिया गया।

कैंप मालिक रामपाल सिंह भंडारी ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया कि चार दशक में पहली दफा गदेरे में इतना पानी देखा है। दैवीय आपदा के तहत उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग भी की है। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

यह आरएनएस की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे Doon Horizon की टीम ने संपादित नहीं किया है।

Share this story