Roorkee News Today 18th May 2023 : रुड़की की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

आज रात समाप्त होगा लक्सर चीनी मिल का सत्र, आगे पढ़ें रुड़की की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें  
Roorkee News Today 18th May 2023 : रुड़की की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

जिले में तीन चीनी मिलें हैं, जिनमें से इकबालपुर और लिब्बरहेड़ी चीनी मिल काफी दिन पहले अपना पेराई सत्र समाप्त कर चुकी हैं। लक्सर मिल भी अब सत्र बंद करने की तैयारी में है। मिल ने 15 मई में सत्र समाप्ति का पहला और 16 मई में दूसरा नोटिस सहकारी गन्ना विकास समिति को दिया था।

गुरूवार को मिल ने अंतिम नोटिस भी जारी कर दिया है। मिल के अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि 19 मई को रात 12 बजे सत्र समाप्त हो जाएगा। किसान इससे पहले बिना पर्ची के अपना गन्ना नगर में चीनी मिल के गेट कांटे पर लाकर तोल करा सकते हैं। बताया कि गन्ना समिति के माध्यम से किसानों को इसकी सूचना दे दी गई है।

रुड़की में नाला सफाई को लेकर जमकर हंगामा 

आजाद नगर से रहीमपुर की ओर जा रहे नाले की सफाई के लिए पहुंची नगर निगम टीम को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा कर काम रुकवा दिया। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया। जल भराव से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से नालों की जेसीबी से सफाई कराई जा रही है।

गुरुवार को दोपहर बाद नगर निगम की टीम आजाद नगर से रहीमपुर की ओर जा रहे नाले की सफाई के लिए पहुंची। रहीमपुर गांव नगर निगम से सटा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप था कि नगर निगम से निकलने वाला पानी गांव में डालने की तैयारी है।

पहले ही पानी के कारण उनकी फसल खराब हुई है। गांव में पानी आने से वह पानी जमा हो जाएगा। इससे बीमारियों का खतरा भी रहेगा। ग्रामीणों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया और जेसीबी के आगे खड़े हो गए।

उत्तराखंड की पांचों सीट जीतेगी कांग्रेस : आचार्य प्रमोद 

कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने दावा किया कि कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता विकास त्यागी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

आचार्य प्रमोद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गुटबाजी से ऊपर उठकर कार्यकर्ता के सम्मान को समझना होगा। कार्यकर्ताओ का सम्मान ही पार्टी के कार्यक्रमों, नीतियों को गांव और गली-गली में पहचान दिलाने का कार्य करता है। कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत से बहुत बड़ा झटका लगा है।

पानी की नई पाइप लाइन बिछाने की मांग

पानी की सप्लाई को लेकर नगर पंचायत पिरान कलियर के सभासद नाजिम त्यागी ने जल संस्थान के अधिकारियों को पत्र लिखकर पानी की नई लाइन बिछाने की मांग की है। सभासद ने जल संस्थान हरिद्वार के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बताया कि कलियर क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए वर्ष 1990 के समय मे पानी की सप्लाई हेतु लाइन बिछाई गई थी जो कि अब काफी पुरानी हो गई है। सभासद ने पत्र में ये भी बताया कि कलियर नगर पंचायत में अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पानी की सप्लाई के लिए पाइन लाइन ही नहीं है। ऐसे स्थानों पर भी नई पाइप लाइन के लिए मांग की गई है।

गो तस्करी के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार

साल 2021 में कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भंनेडा स्थित एक मकान में गोकशी की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस और मांस काटने के औजार आदि बरामद किए थे। पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को गांव में छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम नौशाद, शमशाद तथा शाबान निवासी ग्राम टांडा भंनेडा कोतवाली मंगलौर हैं।

सहारनपुर के युवक का शव गंगनहर से मिला

सहारनपुर के गागलहेड़ी से पांच दिन पहले लापता युवक उवैश का शव रुड़की में रेलवे पुल के पास गंगनहर से बरामद हुआ। उसके छोटे भाई की गंगनहर में तलाश की जा रही है। गागलहेड़ी क्षेत्र के मल्ली गांव निवासी उवैश (18) बीती 14 मई को लापता हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे।

पुलिस जांच में सामने आया था कि उवैश के छोटे भाई ने उसे मेहवड़ पुल के पास गंगनहर में धक्का दे दिया था। पुलिस उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर उवैश की तलाश में कलियर आई थी। उवैश की तलाश में उसके साथ पुलिस गंगनहर के किनारे पहुंची तो अपना हाथ छुड़ाकर वह गंगनहर में कूद गया। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि 14 मई से लापता उवैश का शव बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब उवैश के छोटे भाई की तलाश की जा रही है।

देहरादून से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन संचालन की मंजूरी

देहरादून से दिल्ली के बीच इसी महीने वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। उत्तराखंड में यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों से होकर जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन भी यही होगी। इसका रूट तय होने के बाद विभाग अब इसकी बाकी तैयारियां करने में जुट गया है। केंद्र सरकार ने 2019 में देश में वंदे भारत ट्रेन चलाने की शुरूआत की थी। अभी मुरादाबाद रेल मंडल में एक भी वंदे भारत ट्रेन नहीं चल रही है।

लेकिन अब देहरादून से हरिद्वार, रुड़की, टपरी (सहारनपुर), देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। मई के आखिरी हफ्ते में इसका संचालन शुरू होना है। बीच में राजाजी नेशनल पार्क के वन संरक्षित क्षेत्र में ट्रेन की गति कम करने पर भी विचार हो रहा है।

दिल्ली-देहरादून रूट वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना है। इस ट्रेन का रूट, स्टेशन पर स्टॉपेज और समय के अलावा इसकी गति सीमा भी मुख्यालय ही तय करेगा।  - सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद रेल मंडल

रुड़की में बीबीए छात्र को कार में बंधक बना पीटा

बाइक सवार छात्र को कार सवारों ने ओवरटेक कर रोक लिया। सहपाठी कुछ समझ पाता उससे पहले एक छात्र को कार सवारों ने जबरन कार में डाल लिया। कार में बंधक बना छात्र को पीटा और हाईवे पर आगे जाकर जान से मारने की धमकी देकर रास्ते में छोड़ दिया।

पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को अंबर तालाब निवासी वंश अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी सिद्धार्थ जैन के साथ बाइक पर सवार होकर सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास हरिद्वार हाईवे के कॉलेज में जा रहा था। बताया कि गुरुवार सुबह शनि देव मंदिर के पास बाइक से पहुंचा तो पीछे से यूके 08 नंबर की कार ने ओवरटेक कर रोक लिया।

वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार सवारों ने उतरकर जबरन कार में डाल लिया। सहपाठी शोर मचाता रह गया। कार सवारों ने गाली गलौज का कार के अंदर बंधक बनाकर पीटा।

दो पेटी नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार

मंगलौर पुलिस ने नशीली दवाइयों की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक लाख से अधिक की नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपियों खिलाफ नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर से दुपहिया वाहन पर सवार होकर एक युवक लंढौरा क्षेत्र में पहुंच रहा है।

उसके पास नशीली दवाइयां हैं जिसे वह अपने साथी को पहुंचाने के लिए आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान की घेराबंदी की। भगवानपुर चंदनपुर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने एक बाइक को आते देखा।

वहीं, दूसरी ओर से स्कूटी पर एक युवक आ रहा था। दोनों सामान का आदान प्रदान करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को मौके से दबोच लिया। जांच में पता चला कि यह प्रतिबंधित नशीली दवाइयां हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

निशुल्क मैमोग्राफी शिविर लगाया,60 महिलाओं ने कराई जांच 

इनरव्हील क्लब और इनरव्हील क्लब स्पार्कलस की ओर से विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय परिसर में मैमोग्राफी का निशुल्क शिविर लगाया गया। इसमें डॉक्टरों ने महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया।

शिविर में साठ जरूरतमंद महिलाओं की जांच कराई गई। शिविर में मोबाइल मैमोग्राफी यूनिट का नेतृत्व जालंधर के डॉ. कुलदीप सरीन ने किया। उदघाटन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री सुजाता आहूजा, डिस्ट्रिक्ट ईएसआओ शशि कीर, कामना सरीन, शुभ मसूद और मनीषा बत्रा ने किया।

22 अवैध निर्माण सील करने के निर्देश

सुनवाई में अनुपस्थित 22 अवैध निर्माणकर्ताओं के कार्यों को सील किया जाएगा। रुड़की, हरिद्वार, देहरादून रोड, मंगलौर और अन्य जगहों पर यह कार्रवाई जल्द होगी। संयुक्त सचिव ने कारण बताओ नोटिस और सिलिंग के निर्देश दिए हैं। रुड़की और देहात क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। बढ़ती आबादी की वजह से नए निर्माण होने लगे हैं।

आबादी में अब जगह की कमी है। ऐसे में कृषि भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही है। बढ़ते निर्माण कार्यों में अक्सर नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। गुरुवार को संयुक्त सचिव अभिनव शाह एचआरडीए कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने साप्ताहिक सुनवाई की शुरुआत की। सुनवाई के दौरान 22 अवैध निर्माणकर्ता अनुपस्थित रहे। उन्होंने उन सभी पर सख्त रूख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने और सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए।

अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा नदी में अवैध खनन कर रहे हैं। उन्होंने राजस्व निरीक्षक पंकज राजपूत और लेखपाल ललित कुमार को मौके पर भेजा। वहां तीन ट्रैक्टर ट्रॉली गंगा में अवैध रूप से निकाली गई खनिज सामग्री से लदे मिले। टीम ने तीनों वाहनों को सीज कर उन्हें भिक्कमपुर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एसडीएम बिनवाल ने बताया कि तीनों वाहनों से रॉयल्टी के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।

मंगलौर सीएचसी में  तीमारदारों का जनरेटर न चलने पर हंगामा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक का तीमारदारों ने घेराव किया। उनका कहना था कि बार-बार कहने के बावजूद अस्पताल प्रशासन जनरेटर चलाने को तैयार नहीं है। अस्पताल में हंगामा हुआ तो प्रबंधन ने जनरेटर चला कर बिजली आपूर्ति सुचारू की।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रतिदिन प्रसव के लिए महिलाएं पहुंचती हैं। प्रसव के बाद इन महिलाओं को तीन दिनों तक अस्पताल में रखा जाता है। गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार रात आए आंधी तूफान के कारण क्षेत्र की बिजली गुल रही। रात भर किसी तरह मरीजों ने समय गुजारा लेकिन सुबह के समय उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जनरेटर चलाने की मांग की। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की मांग को अनसुना कर दिया गया।

पंजाब महासभा आई आग पीड़ित परिवार की मदद को आगे

पुरानी तहसील के मकान में आग लगने के बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए पंजाबी कल्याण महासभा आगे आई है। घर की मरम्मत की जिम्मेदारी महासभा ने ली है। नगद राशि के रूप में पीड़ित परिवार की मदद की गई है। पुरानी तहसील में 16 मई की रात अर्जुन सिंह के मकान में उस समय आग लग गई थी जब पूरा परिवार घर में सो रहा था।

घर के सदस्यों ने बामुश्किल घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई थी। इस हादसे में घर का सारा समान जलकर राख हो गया था। घर को भी आग से नुकसान पहुंचा है। पंजाबी कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय अरोड़ा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। उन्हें कारीब 50 हजार की आर्थिक सहायता दी। इसके साथ ही मकान मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी भी ली।

Share this story