Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Haryanvi Dance: सोशल मीडिया पर छाया इस लड़की का काला सूट, 68 लाख व्यूज से मचाया हड़कंप

Haryanvi Dance: करीब तीन मिनट के इस वीडियो में ईशानी 'छोरी लहंगो पहने नेट को' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। काले रंग के सलवार सूट में गुलाबी दुपट्टे से सजी ईशानी का डांस देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 
Haryanvi Dance: सोशल मीडिया पर छाया इस लड़की का काला सूट, 68 लाख व्यूज से मचाया हड़कंप
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हरियाणवी गाने हर छोटी-बड़ी पार्टी की शान है।  हरियाणवी गाने हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इन दिनों एक हरियाणवी गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की काले रंग का सूट पहनकर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को अब तक 68 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

करीब तीन मिनट के इस वीडियो में ईशानी 'छोरी लहंगो पहने नेट को' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। काले रंग के सलवार सूट में गुलाबी दुपट्टे से सजी ईशानी का डांस देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस वीडियो के कॉमेंट सेक्‍शन में कई यूजर्स ने उनकी तुलना सपना चौधरी और गोरी नागोरी से भी की है। लोगों का कहना है कि ईशानी का अंदाज जबरदस्‍त है और उनके ठुमके जोरदार हैं।

ईशानी जिस 'छोरी लहंगो पहने नेट को' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह लवकुश डुंगरी का है। ईशानी इसी तरह अलग-अलग हरियाणवी, राजस्‍थानी और हिंदी के पॉपुलर गानों पर डांस कवर शेयर करती हैं। यूजर्स न सिर्फ इन्‍हें देखकर इसका आनंद लेते हैं, बल्‍क‍ि इनसे सीखते भी हैं। आपको ईशानी का यह डांस वीडियो कैसास लगा, हमें भी जरूर बताइएगा।

Share this story