Sapna Choudhary Dance: साड़ी में सपना चौधरी ने किया धमाल, स्टेज पर डांस से मिले मिलियन व्यूज
सपना चौधरी को आपने अक्सर सलवार सूट पहने स्टेज पर पर्फामेंस देते हुए देखा होगा। मगर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सपना का लुक देख दर्शक भी मदहोश हो गए।
इस वीडियो में सपना चौधरी डिजाइनर साड़ी ब्लाउज पहने स्टेज पर बवाल मचाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में सपना का लुक और उनकी कातिल अदाएं देख दर्शक भी उनके दीवाने हो गए।
सपना चौधरी इस वीडियो में मशहूर हरियाणवी गाने 'कदे टोक लागजा' पर परफॉर्म कर रही हैं। रात के अंधेरे में चमकीली रोशनी में वह जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनका मिजाज भी फैंस के उत्साह को देखकर खुश हो गया है।
वह स्टेज पर मचल-मचलकर ठुमके लगा रही हैं। बेज कलर की डिजाइनर साड़ी के साथ सपना ने बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है। वह डांस करते हुए जैसे ही पीछे मुड़ती हैं, स्टेज के चारों ओर जमा सैकड़ों फैंस अपना मोबाइल निकाल लेते हैं।
Desi Bhabhi Hot Sexy Video: बोल्ड साड़ी में हॉट भाभी ने किया जोरदार डांस, सेक्सी मूव्स बना रहे फैन
करीब साढ़ मिनट के इस वीडियो का हर एक फ्रेम देखने लायक है। सपना जिस 'कदे टोक लागजा' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे रुचिका जांगिड़ ने गाया है। गीत के बोल गीतकार नवीन विशु ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक कम्पोज करने का काम विराज बंधु ने किया है।