Punjab News : अकाली दल को बसपा प्रधान जसवीर गढ़ी ने दी नसीहत, कहा - गठजोड़ के साथ तालमेल बैठाकर आगे बढे

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने भी तीखा जवाब देते हुए कहा कि अकाली दल का बसपा के साथ पूरा तालमेल है, दो पार्टियों की आपस में मीटिंगें भी होती रहती हैं। 
बसपा प्रधान जसवीर गढ़ी ने अकाली दल को दी नसीहत
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चण्‍डीगढ़ (पंजाब)

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिस कारण कई राजनीति दलों में आपसी गठबंधन को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हैं। पंजाब बसपा के प्रधान जसवीर गढ़ी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा व अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर नसीहत देते हुए गठजोड़ के साथ तालमेल रखने के लिए कहा है।

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में दरार पड़ने लगी है। शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों में आई खटास के बाद दो साल पहले विधानसभा चुनाव में बसपा व अकाली दल का गठबंधन हुआ था।

लोकसभा चुनाव नजदीक होने के बावजूद दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने अकाली दल पर तंज कसते हुए कहा कि गठजोड़ के साथ तालमेल बैठाकर आगे बढ़ना चाहिए।

वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने भी तीखा जवाब देते हुए कहा कि अकाली दल का बसपा के साथ पूरा तालमेल है, दो पार्टियों की आपस में मीटिंगें भी होती रहती हैं।

इसी तालमेल के कारण ही बसपा व अकाली दल के गठबंधन ने मिलकर विधानसभा के चुनाव लड़े थे। साथ ही उन्होंने कहा कि गठजोड़ दिल्ली से सैंट्रल हाई कमान द्वारा बनाया जाता है ऐसे फैसले लोकल लीडरशिप द्वारा नहीं लिए जाते।

अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह अपनी हाईकमान मायावती से बाचतचीत कर सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नजदीक होने के बावजूद दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

Share this story