सेना के जवान की हादसे में मौत पर पंजाब सीएम ने जताया दुख, बोले - सरकार हर तरह से करेगी मदद

सेना के जवान तरलोचन सिंह की ड्यूटी के दौरान दु‍र्घटना का शिकार होने के कारण मौत हो गई।
सेना के जवान की हादसे में मौत पर पंजाब सीएम ने जताया दुख, बोले - सरकार हर तरह से करेगी मदद 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने सिपाही तरलोचन सिंह की मौत पर दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम ने सिपाही के घर वालों को हर संभव मदद करने का आश्वसन भी दिया है।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर लिखा

सुनाम हलके के जखेपल गांव के रहने वाले सिपाही तरलोचन सिंह ड्यूटी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए और इलाज के दौरान शहीद हो गए. हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम सरकार के वादे के मुताबिक हरसंभव मदद करेंगे। युवाओं के परिवारों का ख्याल रखना हमारी सरकार का पहला कर्तव्य है।

गौरतलब है कि बीते सप्‍ताह पंजाब में एक और सेना का जवान शहीद हो गया था। 18 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह शहीद हो गए थे। गुरप्रीत सिंह गुरदासपुर जिले के ब्लॉक काहनूवान के गांव भैणी खादर के निवासी थे।

बता दें आर्मी में सिपाही पद पर तैनात गुरप्रीत सिंह बर्फीली पहाड़ियों पर अपने साथियों के साथ गश्त कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया था जिससे वो गहरी खाई में गिर गए जिसमें सेना के सिपाही शहीद हो गए थे।

Share this story