पंजाब : पाक बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि, एक को बीएसएफ ने किया ढेर

पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर आज सुबह संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली है।
पंजाब : पाक बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि, एक को बीएसएफ ने किया ढेर
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ के पीआरओ की ओर से इसघटना के बारे में जानकारी दी गई है। बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि आज सुबह बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को देखा।

यह घटना तरन तारन जिले के ठेकलान गांव के पास की है। यहां पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर लगे तार पर आज सुबह संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली। बीएसएफ के जवानों ने जब संदिग्ध को चुनौती दी तो वह रुका नहीं और आगे बढ़ता रहा। खतरे को देखते हुए इस घुसपैठिए को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने गोली चला दी, जिसके बाद संदिग्ध घुसपैठिए की मौके पर मौत हो गई।

इससे पहले जुलाई माह में भी पाकिस्तानी घुसपैठिए ने घुसपैठ की कोशिश की थी। उसे भी बीएसएफ ने मार गिराया था। घुसपैठ की यह कोशिश जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई थी। बीएसएफ के अनुसार सतर्क बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब घुसपैठिया नहीं रुका और सीमा पार करने की कोशिश करता रहा तो जवानों ने उसे मार गिराया।

Share this story