कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

काजू खरीदते समय आप रंगों पर गौर करें. यदि काजू का रंग हल्का सा पीला है तो यह नकली है, वहीं काजू सफेद रंग का है तो यह प्योर और असली है.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

इसका स्वाद भी अच्छा होगा. वाइट काजू गुणवत्ता में भी अच्छा होता है. काजू खरीदें तो रंग पर गौर करें. ये भी देखें कि कोई दाग-धब्बा, कालापन, छेद तो नहीं. ऐसे काजू अंदर से सड़े हुए हो सकते हैं.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

अच्छी क्वालिटी का काजू थोड़ा महंगा होता है. यदि काजू असली है तो ये जल्दी खराब नहीं हो सकता है.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

वहीं, खराब गुणवत्ता का काजू जल्दी सड़ सकता है. उसमें कीड़े, घुन लग सकते हैं. इसका स्वाद भी जल्दी खराब हो सकता है.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

जो असली काजू होता है, उसे आप उसकी साइज से पहचान सकते हैं. यदि काजू एक इंच लंबा और थोड़ा मोटा हो तो यह असली काजू हो सकता है.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

इससे बड़ा या बेहद छोटा काजू नकली हो सकता है. साथ ही काजू बहुत अधिक मोटा भी न हो. काजू खरीदते समय शेप और साइज पर नजर जरूर डालें.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

काजू की शुद्धता की पहचान कई बार आप उसकी खुशबू से भी कर सकते हैं. आप दो-तीन काजू को सूंघकर देखें.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

यदि भीनी-भीनी खुशबू आती तो यह असली काजू है. यदि तेल जैसा स्मेल करने में लगे, तो यह नकली काजू हो सकता है.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

खाकर भी चेक कर सकते हैं काजू की शुद्धता की पहचान. यदि काजू को आप चबाकर खाते हैं और ये दांतों में चिपकता है तो समझ लें कि यह नकली काजू है.

कही आप भी तो नहीं खा रहे नकली काजू, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

ऐसे काजू जल्दी दांतों से हटते नहीं हैं. यदि खाने के बाद काजू दांतों में न चिपके तो ये शुद्ध और असली काजू की पहचान है.

राशन में लग गए हैं कीड़े तो आज ही अपनाएं ये देसी जुगाड़

यहाँ देखें