राशन में लग गए हैं कीड़े तो आज ही अपनाएं ये देसी जुगाड़

चावल, दाल को कीड़ों से बचाने के घरेलू उपाय

नीम के पत्ते

आप मुट्टी भर नीम के पत्‍ते लें और इसे धूप में सुखा लें. जब ये सूख जाए तो इसे चावल दाल के डिब्‍बे में रख दें. ऐसा करने से इसमें कीड़े नहीं लगेंगे.

नीम के पत्ते

इसके अलावा आप इसमें नीम पाउडर भी रख सकते हैं. नीम की पत्तियों के तेज स्‍मेल से कीड़े भाग जाएंगे.

साबूत लाल मिर्च

अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए आप इसमें साबूत लाल मिर्च का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ध्‍यान रखें कि ये साबूत हों, जिससे इन्‍हें छूने में जलन ना हो. इसकी स्‍मेल से कीड़े अनाज पर नहीं आते हैं.

तेजपत्ता

तेजपत्ता खाने के स्‍वाद को तो बढ़ाता ही है, यह अनाज में कीड़ों की समस्‍या को भी दूर कर सकता है.

तेजपत्ता

आप बस एक एयरटाइट डिब्‍बे में दो तीन तेज पत्ता डालें और इसमें चावल रख दें. महीनों आपके चावल क्‍लीन रहेंगे.

लहसुन

लहसुन की मदद से भी आप कीड़ों को भी अनाज से दूर रख सकते हैं.

लहसुन

इसके लिए आप अनाज के डिब्‍बों में लहसुन की सूखी कलियां निकालकर रख लें. इनका छिलना ना निकालें.

लहसुन

साल दो साल तक चावल में कीड़े नहीं लगेंगे. हालांकि लहसुन की कलियों को हर 2 से 3 महीने पर बदलते रहें.

डाइट में शामिल कर लें 5 चीजें, घुटनों तक लंबे होंगे बाल

यहाँ पढ़ें