UPI Transaction limit: UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी, अब बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे बड़े लेन-देन

यूपीआई चलाने वाली एजेंसी एनपीसीआई ने कुछ स्थितियों के लिए यह लिमिट बढ़ाई है, जो रविवार 15 सितंबर से लागू हो रही है। 
UPI Transaction limit: UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी, अब बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे बड़े लेन-देन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज के डिजिटली जमाने में लोग अपने पर्स में पैसे कम ही रखते हैं। जहां जरूरत पड़ी यूपीआई से लेन-देन कर दिया। पहले इसके जरिए भुगतान की सीमा एक लाख तक ही थी, लेकिन एनपीसीआई ने अब यह लिमिट (UPI transaction limit increased)  बढ़ा दी है।

यूपीआई चलाने वाली एजेंसी एनपीसीआई ने कुछ स्थितियों के लिए यह लिमिट बढ़ाई है, जो रविवार 15 सितंबर से लागू हो रही है। जिसके बाद यूपीआई के जरिए अब आसानी से पांच लाख तक (UPI transaction new limit) के लेन-देन किए जा सकते हैं। 

NPCI ने बढ़ाई इतनी लिमिट

एनपीसीआई ने अपने नए सर्कुलर को जारी करते हुए बताया कि केवल कुछ ही श्रेणियों में ही यह भुगतान किया जा सकेगा। आरबीआई गर्वनर (RBI governor) शक्तिकांत दास ने पिछले महीन 8 अगस्त को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में इस बात का ऐलान किया था कि यूपीआई के जरिए लेन-देन की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक किया जाएगा, जिसे अब रविवार से लागू किया (RBI UPI transaction limit) जा रहा है।

उन्होंने बताया था कि यूपीआई के द्वारा भुगतान प्रॉसेस को आने वाले समय में और आसान बनाया जाएगा।

इन श्रेणियों में किया जा सकेगा लेन-देन

टैक्स का भुगतान, केवल रजिस्टर्ड बिजनेसमैन पर ही यह नियम लागू होगा।

मेडिकल बिल का भुगतान करने के लिए यह सुविधा मिलेगी। (UPI transaction update) 

शिक्षा संस्थानों में फीस पेमेंट किया जा सकता है। 

आईपीओ और सरकारी प्रतिभूति को खरीदने में इसका प्रयोग होगा। (Online transaction limit) 

Share this story