वाराणसी को मिली 5वीं Vande Bharat Train की सौगात: 8 कोच, 600 सीटें और आधुनिक सुविधाओं से लैस
जानकारी के लिए बता दें कि PM Narendra Modi का संसदीय क्षेत्र वाराणसी लगता है। अब वाराणसी में 5वीं वंदे भारत ट्रेन चलने वाली (Railway ki khabar) हैं। इस ट्रेन में 8 कोच हो सकते हैं।
साथ ही 600 सिट होने वाली है, जिसका मतलब ये हैं कि इस ट्रेन में एक साथ 600 लोग ट्रेवल कर सकते हैं। बता दें कि ये वाराणसी में चलने वाली 5वीं Vande Bharat Train होगी।
600 लोग कर सकेंगे एक साथ यात्रा
जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए। नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train in varanasi) संचालित करने की योजना बनाई गई है। इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।
साथ ही कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा मजबूत बनाना और बढ़ाना है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए। एक नए ट्रेन को देश को समर्पित (Varanasi Cant) करने की योजना है।
वहीं अभी तक यह किस रूट पर चलेगी इसका निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका निर्धारण कर इसे शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन 600 सीटर होगी।
इस रूट को करेगी कनेक्ट
फिलहाल 4 वंदे भारत ट्रेन का संचालन वाराणसी से किया जाता है। इसमें से दो ट्रेन दिल्ली रूट पर पटना, वाराणसी लखनऊ रूट पर एक, वाराणसी रांची रूट पर एक ट्रेन चल (Business news in hindi) रही है।
वहीं 5वीं वंदे भारत ट्रेन की संभावना जताई जा रही है कि यह नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से पटना होते हुए हावड़ा रूट को कनेक्ट करेगी।